ईरान के परमाणु ठिकानों पर अमेरिका का बड़ा हमला, फोर्डो, नतांज और इस्फहान में गिराए बंकर बस्टर बम

इजरायल और ईरान की जंग में अमेरिकी की एंट्री हो गई है. अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने कहा कि उनकी वायु सेना ने Fordow, Natanz, और Esfahan न्यूक्लियर साइट्स पर हमला किया है.

Advertisement
Fordow न्यूक्लियर प्लांट की सेटेलाइट इमेज Fordow न्यूक्लियर प्लांट की सेटेलाइट इमेज

aajtak.in

  • नई दिल्ली,
  • 22 जून 2025,
  • अपडेटेड 9:59 AM IST

इजरायल और ईरान की जंग में अमेरिकी की एंट्री हो गई है. अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने कहा कि उनकी वायु सेना ने Fordow, Natanz, और Esfahan न्यूक्लियर साइट्स पर हमला किया है. राष्ट्रपति ट्रंप ने कहा कि अमेरिका ने ईरान के तीन प्रमुख परमाणु ठिकानों - फोर्डो, नतांज और इस्फहान - पर एक बड़ा और सफल हवाई हमला किया है. अमेरिकी सेना ने इन ठिकानों पर पूरी तैयारी के साथ बम गिराए, जिसमें मुख्य निशाना फोर्डो था.

Advertisement

डोनाल्ड ट्रंप ने बताया कि सभी लड़ाकू विमान अब सुरक्षित रूप से ईरानी हवाई क्षेत्र से बाहर निकल चुके हैं और अपने बेस की ओर लौट रहे हैं. उन्होंने कहा कि ऐसी क्षमता दुनिया की किसी और सेना में नहीं है. उन्होंने इसे अमेरिका की सैन्य शक्ति की एक बड़ी उपलब्धि बताया और अब शांति की अपील की है. यह हमला उस समय हुआ है जब ईरान के परमाणु कार्यक्रम को लेकर इजरायल के सामने चिंता बनी हुई है.

यह भी पढ़ें: ईरान के साथ लंबे युद्ध की तैयारी कर रहा इजरायल... 60 फाइटर जेट्स से किए हमले, तेहरान में बरसाए बम

B2 बॉम्बर्स से ईरान पर अमेरिका ने किया एयर स्ट्राइक

बताया जा रहा है कि अमेरिकी वायु सेना ने B2 बॉम्बर्स से तीन न्यूक्लियर प्लांट्स पर बम बरसाए हैं. इस एयर स्ट्राइक के बाद अमेरिका ने मिडिल ईस्ट में स्थित अपने तमाम एयरबेस पर हाई अलर्ट जारी कर दिया है. अब लोकल टाइम के मुताबिक, रात 10 बजे ट्रंप देश को संबोधित करेंगे. भारतीय समयानुसार उनका संबोधन सुबह 7.30 बजे होगा.

Advertisement

यह भी पढ़ें: ईरान के वॉर जोन से निकाले गए 290 भारतीय स्टूडेंट्स दिल्ली पहुंचे, अब तक 1100 से ज्यादा लौटे स्वदेश

गुआम के लिए रवाना किए B2 बॉम्बर्स

ईरान के खिलाफ इजरायल के मिलिट्री कैंपेन पर फैसला करने के लिए ट्रंप ने दो हफ्ते का समय लिया था. उन्होंने कहा था कि दो हफ्ते में इसका फैसला करेंगे और ये कि कोई नहीं जानता कि वह क्या करने जा रहे हैं.

इसी क्रम में अमेरिका ने अपने अत्याधुनिक फाइटर जेट्स B2 बॉम्बर्स को प्रशांत महासगर में स्थित अपने गुआम एयरबेस की तरफ रवाना किया था. ऐसे में माना जा रहा था कि अमेरिकी विमान की रणनीतिक रूप से मूवमेंट्स की गई है, लेकिन माना जा रहा है कि उन्हीं विमानों ने ईरान पर हमले किए है. हालांकि, यह अभी भी स्पष्ट नहीं है कि इस नई बमबारी में कोई इजरायली सेना शामिल थी या नहीं.

---- समाप्त ----

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement