ईरान के वॉर जोन से निकाले गए 290 भारतीय स्टूडेंट्स दिल्ली पहुंचे, अब तक 1100 से ज्यादा लौटे स्वदेश

ऑपरेशन सिंधु के तहत ईरान से 280 से अधिक भारतीय छात्रों को लेकर महन एयर की दूसरी फ्लाइट दिल्ली पहुंची. इनमें अधिकांश छात्र कश्मीर से हैं. शनिवार रात 11:30 बजे यह फ्लाइट दिल्ली एयरपोर्ट पर सुरक्षित उतरी. अब तक कुल 1,117 भारतीय नागरिकों को ईरान से सुरक्षित निकाला गया है.

Advertisement
ईरान से दिल्ली पहुंचा स्पेशल विमान ईरान से दिल्ली पहुंचा स्पेशल विमान

aajtak.in

  • नई दिल्ली,
  • 22 जून 2025,
  • अपडेटेड 1:42 AM IST

ईरान के युद्ध प्रभावित क्षेत्र मशहद से भारतीय छात्रों को लेकर चल रहे बचाव अभियान "ऑपरेशन सिंधु" के तहत महन एयर की दूसरी विशेष उड़ान (W5071) शनिवार रात दिल्ली एयरपोर्ट पर सुरक्षित लैंड की. इस फ्लाइट में कमोबेश 290 से भारतीय छात्र सवार थे, जिनमें से बड़ी संख्या कश्मीर के छात्रों की थी.

विदेश मंत्रालय ने जानकारी दी कि यह फ्लाइट रात 11:30 बजे दिल्ली पहुंची. इसके साथ ही अब तक ईरान से कुल 1,117 भारतीय नागरिकों को सुरक्षित स्वदेश लाया जा चुका है. विदेश मंत्रालय के प्रवक्ता रणधीर जायसवाल ने बताया कि ऑपरेशन सिंधु अब रफ्तार पकड़ चुका है और रविवार को ईरान से दो और विशेष उड़ानों के दिल्ली आने की योजना है.

Advertisement

यह भी पढ़ें: 'अमेरिका ने ईरान पर हमला किया तो लाल सागर में जहाजों को...', हूती विद्रोहियों की खुली चुनौती

JK स्टूडेंट एसोसिएशन ने क्या कहा?

जम्मू-कश्मीर स्टूडेंट्स एसोसिएशन ने इस सफल रेस्क्यू ऑपरेशन को लेकर प्रतिक्रिया दी और कहा कि यह उन परिवारों के लिए एक भावुक क्षण है, जो अपने बच्चों की सुरक्षित वापसी का बेसब्री से इंतजार कर रहे थे. छात्रों के स्वदेश लौटने से परिजनों को गहरी राहत और सुकून मिला है.

संस्था ने कहा कि पिछले कुछ दिनों से छात्र बेहद डरे हुए और मानसिक रूप से थके हुए थे. युद्धग्रस्त माहौल में जीना उनके लिए काफी मुश्किल था. उनकी सुरक्षित घर वापसी अब एक बड़ी राहत लेकर आई है, विशेष रूप से कश्मीर के लिए जहां अधिकांश छात्र रहते हैं.

यह भी पढ़ें: तुर्की पहुंचे ईरान के विदेश मंत्री, राष्ट्रपति एर्दोगन बोले- यूएस से सीधी बातचीत की जरूरत, हम मध्यस्थ बनने को तैयार

Advertisement

700 कश्मीरी छात्रों को स्वदेश लाने की अपील

एसोसिएशन ने भारत सरकार, विदेश मंत्रालय और ईरान स्थित भारतीय दूतावास का भी आभार जताया और कहा कि उन्होंने समय पर और कुशल समन्वय के साथ छात्रों की सुरक्षित वापसी सुनिश्चित की. इसके साथ ही जम्मू-कश्मीर स्टूडेंट्स एसोसिएशन ने अपील की कि जो छात्र अभी भी ईरान के विभिन्न हिस्सों में फंसे हैं, विशेषकर कश्मीर के करीब 700 छात्र, उन्हें जल्द से जल्द सुरक्षित स्थानों पर पहुंचाया जाए और वहां से स्वदेश लाया जाए.
 

---- समाप्त ----

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement