अमेरिका के पूर्व राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप की संपत्तियां जब्त हो सकती हैं. चीन का जासूसी जहाज एक महीने बाद मालदीव पहुंच गया है. वहीं, भारत में राम मंदिर में एक महीने में 25 करोड़ रुपये से ज्यादा का चंदा आया है. 22 फरवरी को अमेरिका, दुनिया और भारत में ये खबरें सुर्खियों में बनी रहीं. आइए डालते हैं एक नजर...
अमेरिका की 5 बड़ी खबरें...
1. सिविल फ्रॉड मामले में बढ़ सकती है ट्रंप की मुश्किलें
सिविल फ्रॉड मामले में पूर्व अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप की मुश्किलें बढ़ सकती हैं. न्यूयॉर्क की अटॉर्नी जनरल का कहना है कि अगर ट्रंप बकाया नहीं चुकाते हैं तो उनकी संपत्तियों को जब्त कर लिया जाएगा. ट्रंप पर ब्याज के साथ 45.4 करोड़ डॉलर का बकाया है.
2. प्रवासियों को रोकने के लिए बंद होगी बॉर्डर
अमेरिका में अवैध प्रवासियों को रोकने के लिए यूएस-मेक्सिको बॉर्डर को बंद करने की तैयारी चल रही है. व्हाइट हाउस इस पर काम कर रहा है. जनवरी में पेट्रोलिंग पुलिस ने मेक्सिको बॉर्डर पर 1.24 लाख प्रवासियों को पकड़ा था.
3. चांद पर उतरेगा यान, 50 साल बाद भेजा है स्पेसक्राफ्ट
अमेरिकी स्पेस एजेंसी नासा का लैंडर आज चांद पर लैंड कर सकता है. इस मून लैंडर को ओडिसियस नाम दिया गया है. अगर ये लैंडिंग सफल होती है तो 50 साल बाद कोई अमेरिकी यान चांद की सतह पर उतरेगा. आखिरी बार 1972 में नासा चांद पर पहुंचा था.
4. बाइडेन सरकार ने छात्रों का लोन फिर किया माफ
राष्ट्रपति चुनाव से पहले एक बार फिर जो बाइडेन ने छात्रों का लोन माफ करने का ऐलान किया है. इस बार छात्रों का 1.2 अरब डॉलर का कर्ज माफ कर दिया है. इससे करीब 1.53 लाख लोगों को फायदा होगा.
5. बाइडेन के कुत्ते ने सीक्रेट सर्विस एजेंट्स को 24 बार काटा
अमेरिकी राष्ट्रपति जो बाइडेन के कुत्ते सीक्रेट सर्विस एजेंट्स पर लगातार हमला कर रहे हैं. नए दस्तावेजों के मुताबिक, अक्टूबर 2022 से जुलाई 2023 के बीच बाइडेन के जर्मन शेफर्ड कुत्ते ने सीक्रेट सर्विस एजेंट्स को 24 बार काटा. सीक्रेट सर्विस के एजेंट्स राष्ट्रपति और उनके परिवार की सुरक्षा में तैनात रहते हैं.
दुनिया की 5 बड़ी खबरें...
1. इमरान खान IMF को लिखेंगे चिट्ठी
पाकिस्तान के पूर्व पीएम इमरान खान का कहना है कि वह अंतर्राष्ट्रीय मुद्रा कोष (आईएमएफ) को पत्र लिखकर कहेंगे कि वह पाकिस्तान को देने वाली आर्थिक मदद रोक दें. इमरान ने कहा कि जब तक पाकिस्तान चुनाव में हुई धांधली की जांच का आदेश नहीं दिया जाता, तब तक आईएमएफ नकदी संकट में डूबे पाकिस्तान को कोई मदद नहीं दें.
2. चीन का जासूसी जहाज पहुंचा मालदीव
चीन का जासूसी जहाज मालदीव पहुंच चुका है. मालदीव के स्पेशल इकोनॉमिक जोन में महीनेभर तक रहने के बाद ये जहाज गुरुवार को राजधानी माले पहुंचा. 14 जनवरी को ये जहाज मालदीव के लिए रवाना हुआ था.
3. पंजाब की पहली महिला सीएम होंगी मरियम नवाज
पाकिस्तान के पंजाब प्रांत को पहली महिला मुख्यमंत्री मिलने वाली है. पूर्व पीएम नवाज शरीफ की बेटी मरियम का पंजाब सूबे की मुख्यमंत्री बनना लगभग तय है. पंजाब प्रांत के चुनाव में नवाज की पार्टी पीएमएल-एन ने 137 सीटों पर जीत हासिल की थी.
4. भारतीय छात्रा को कुचलने वाले पुलिसकर्मी पर नहीं चलेगा केस
अमेरिका के सिएटल में पुलिस अधिकारी केविन डेव पर हैदराबाद की भारतीय छात्रा जाह्नवी कंडुला (Jaahnavi Kandula) को कुचलने का आरोप लगा था, उसके खिलाफ अब किसी भी तरह का आपराधिक केस नहीं चलेगा. इसके पीछे अधिकारियों ने पर्याप्त सबूतों की कमी का हवाला दिया है.
5. तालिबान स्टेडियम में दो कैदियों को दी खुलेआम फांसी
अफगानिस्तान में तालिबान हत्या के दो दोषियों को स्टेडियम में खुलेआम फांसी दी. इनके नाम सैयद जमाल और गुल खान थे. इन्हें अलग-अलग मामलों में दो लोगों की हत्या करने का दोषी ठहराया गया था.
भारत की 5 बड़ी खबरें...
1. महीनेभर में राम मंदिर में आया इतने करोड़ का चढ़ावा
अयोध्या में राम मंदिर का उद्घाटन हुए एक महीना पूरा हो गया है. इस एक महीने में 60 लाख से ज्यादा श्रद्धालुओं ने रामलला के दर्शन किए. श्रद्धालुओं ने 25 किलो चांदी और 10 किलो सोना चढ़ाया है. इसके साथ ही 25 करोड़ रुपये की धनराशि दान की है.
2. कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे को जेड प्लस सिक्योरिटी
कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे की सुरक्षा को लेकर गृह मंत्रालय ने बड़ा कदम उठाया है. गृह मंत्रालय ने खड़गे VIP सुरक्षा देने का फैसला किया गया है, यानी अब कांग्रेस अध्यक्ष को Z प्लस सुरक्षा दी गई है. खुफिया एजेंसी IB की थ्रेट परसेप्शन रिपोर्ट के आधार पर ये फैसला लिया गया गया है. मल्लिकार्जुन खड़गे की सुरक्षा अब सीआरपीएफ के कमांडो करेंगे.
3. मैतेई समुदाय से जुड़े आदेश को मणिपुर हाईकोर्ट ने पलटा
मणिपुर हाईकोर्ट ने मैतेई समुदाय को अनुसूचित जनजाति (ST) में शामिल करने के 2023 के अपने आदेश में संशोधन कर दिया है. हाईकोर्ट का कहना है कि इस फैसले से राज्य में जातीय अशांति बढ़ सकती है. अब तक राज्य में भड़की जातीय हिंसा में 200 से ज्यादा लोगों की मौत हो चुकी है.
4. ममता बनर्जी ने कांग्रेस को दिया ऑफर
लोकसभा चुनाव से पहले पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने कांग्रेस को नया ऑफर दिया है. ममता बनर्जी ने बंगाल में कांग्रेस को दो सीट का ऑफर दिया है. साथ ही असम और मेघालय में एक-एक सीट टीएमसी के लिए मांगी है.
5. आईपीएल का शेड्यूल जारी, 22 मार्च को पहला मैच
इंडियन प्रीमियर लीग (IPL) 2024 के शुरुआती 21 मैचों का शेड्यूल जारी कर दिया गया है. आईपीएल 2024 की शुरुआत 22 मार्च से होने जा रही है. कुल 17 दिनों की अवधि के दौरान 21 मैच होंगे. ये 21 मैच 10 शहरों में खेले जाएंगे. आईपीएल 2024 में पहला मैच महेंद्र सिंह धोनी की चेन्नई सुपर किंग्स और फाफ डु प्लेसिस की रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु के बीच 22 मार्च को रात आठ बजे से होगा.
aajtak.in