बंगाली हिंदू कैंपों में खिचड़ी खा रहे, CM ममता जिम्मेदार: मुर्शिदाबाद हिंसा पर मिथुन चक्रवर्ती का हमला

मिथुन चक्रवर्ती ने आजतक से बातचीत में कहा कि पश्चिम बंगाल में हिंदू वोटर्स अब टीएमसी को वोट नहीं करेंगे. चक्रवर्ती ने ममता बनर्जी पर अपीजमेंट पॉलिटिक्स का आरोप लगाया और कहा कि मुर्शिदाबाद हिंसा के पीछे एक अलग एजेंडा है. वक्फ कानून पर मुसलमानों को गुमराह किया जा रहा. अगर बीजेपी सत्ता में आई तो स्थिति सुधरेगी.

Advertisement
पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी और बीजेपी नेता मिथुन चक्रवर्ती ( फाइल फोटो - पीटीआई ) पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी और बीजेपी नेता मिथुन चक्रवर्ती ( फाइल फोटो - पीटीआई )

इंद्रजीत कुंडू

  • कोलकाता,
  • 17 अप्रैल 2025,
  • अपडेटेड 8:31 AM IST

बॉलीवुड के दिग्गज अभिनेता और भारतीय जनता पार्टी (बीजेपी) के नेता मिथुन चक्रवर्ती ने पश्चिम बंगाल की मौजूदा राजनीतिक स्थिति पर चिंता व्यक्त की. उन्होंने कहा कि हिंदू मतदाता अब टीएमसी को बिल्कुल भी वोट नहीं देंगे और लोग परेशान हैं. मिथुन ने ममता बनर्जी सरकार पर तुष्टीकरण की राजनीति का आरोप लगाया और कहा कि अगर बीजेपी सत्ता में आई तो स्थिति सुधरेगी. ममता बंगाली हिंदुओं के लिए खतरा हैं. वक्फ कानून पर मुसलमानों को गुमराह किया जा रहा है. 

Advertisement

मुर्शिदाबाद हिंसा पर मिथुन का ममता बनर्जी पर हमला

मिथुन चक्रवर्ती ने मुर्शिदाबाद और बंगाल के कई जगहों पर वक्फ कानून के खिलाफ हुई हिंसा मामले में सीएम ममता बनर्जी पर हमला बोला. मिथुन ने कहा, 'बंगाली हिंदू हिंसा के बाद बेघर हो गए. उनके ऊपर अब छत नहीं है. वह खिचड़ी खाने को मजबूर हैं. हिंसा के दौरान हिंदुओं के दुकानें जलाई गईं और नुकसान पहुंचाया गया'.

मिथुन का आरोप - ममता कर रहीं अपीज्मन्ट पॉलिटिक्स

मिथुन ने पश्चिम बंगाल सरकार पर अपीज्मन्ट पॉलिटिक्स का आरोप लगाया. उन्होंने कहा, 'पूरा हिंदुस्तान कह रहा है अपीज्मन्ट पॉलिटिक्स कर रहीं हैं ममता. बीजेपी अगर सरकार में आती है तो ये सब चीजों का अंत हो जाएगा. टीएमसी गलत आरोप लगा रही है कि बीजेपी की सरकार बनती है तो वह दंगा करवा देंगे'. 

उन्होंने कहा, ममता बनर्जी के लिए वक्फ बोर्ड एक बहाना है, इसके पीछे एजेंडा कुछ और है. ममता राष्ट्रपति का फैसले का विरोध करते हुए बोल रही हैं कि वह कानून को नहीं मानती. वह कुछ भी नहीं कर सकतीं. वह बस वक्फ कानून पर मुसलमानों को गुमराह कर रही हैं. 

Advertisement

हिंदू अगर एकजुट हो जाए तो बीजेपी सरकार बनाने में सक्षम है?

आजतक संवाददाता इंद्रजीत कुंडू ने मिथुन से पूछा कि क्या हिंदू अगर एकजुट हो जाए तो बीजेपी सरकार बनाने में सक्षम है? इसके जवाब में उन्होंने कहा, 'बीजेपी हिंदुओं को वोट बैंक की तरह इस्तेमाल नहीं करती. अगर बंगाल को नया बंगाल बनाना है तो इस सरकार को हटाना जरूरी है, नहीं तो यही चलता रहेगा. 

यह भी पढ़ें: 'ममता बनर्जी हिंसा को बढ़ावा दे रही हैं...', वक्फ कानून पर बंगाल CM के बयान से बिफरे किरेन रिजिजू

बंगाल 2026 विधानसभा चुनाव पर क्या बोले मिथुन चक्रवर्ती?

मिथुन चक्रवर्ती ने पश्चिम बंगाल के आगामी चुनाव को लेकर कहा, 'इलेक्शन अंडर मिलिट्री इमरजेंसी करवाना चाहिए. चुनाव की तारीख घोषित होने से लेकर मतगणना तक और उसके एक महीने पहले तक राज्य को सेना के नियंत्रण में रखा जाए'. मिथुन ने राज्य में चुनाव के दौरान सुरक्षा व्यवस्था पर चिंता जताई. उन्होंने राज्य पुलिस पर भी सवाल उठाए और कहा कि वे दंगों के दौरान केवल 'फंक्शन देखने' आते हैं.

मुर्शिदाबाद हिंसा पर क्या बोलीं ममता बनर्जी?

मुर्शिदाबाद  में हुई हिंसा पर मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने कहा कि मीडिया झूठी खबरें दिखा रहा है और वहां सिर्फ एक विवाद हुआ है. ममता ने कहा कि हिंसा की साजिश का जवाब 2026 के बाद दिया जाएगा. उन्होंने गृह मंत्रालय की शुरुआती रिपोर्ट को भी खारिज कर दिया जिसमें बांग्लादेशी घुसपैठियों का हाथ बताया गया था.

---- समाप्त ----

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement