हिंदू सेवा दल को कलकत्ता HC से झटका, रेड रोड में जुलूस निकालने की नहीं मिली अनुमति

हिंदू सेवा दल की याचिका पर सुनवाई करते हुए न्यायमूर्ति तीर्थंकर घोष की एकल पीठ ने यातायात की भीड़ को देखते हुए रेड रोड से जुलूस निकालने की अनुमति देने से इनकार कर दिया. अदालत के फैसले के बाद हिंदू सेवा दल ने फैसले को डिवीजन बेंच में चुनौती दी है.

Advertisement
सांकेतिक फोटो. सांकेतिक फोटो.

aajtak.in

  • कोलकाता,
  • 11 अप्रैल 2025,
  • अपडेटेड 2:59 PM IST

कलकत्ता हाईकोर्ट ने हिंदू सेवा द्वारा का झटका देते हुए हनुमान जयंती के मौके पर रेड रोड पर जुलूस निकालने की मंजूरी देने से इनकार कर दिया है. सिंगल बेंच के इस फैसले को हिंदू सेवा दल ने डिवीजन बेंच को चुनौती देने का फैसला किया है.

हिंदू सेवा दल की याचिका पर सुनवाई करते हुए न्यायमूर्ति तीर्थंकर घोष की एकल पीठ ने यातायात की भीड़ को देखते हुए रेड रोड से जुलूस निकालने की अनुमति देने से इनकार कर दिया. अदालत के फैसले के बाद हिंदू सेवा दल ने फैसले को डिवीजन बेंच में चुनौती दी है.

Advertisement

दरअसल, मंगलवार को हिंदू सेवा दल ने हनुमान जयंती के अवसर पर रेड रोड पर जुलूस निकालने की अनुमति मांगने के लिए कलकत्ता उच्च न्यायालय का दरवाजा खटखटाया.

याचिकाकर्ताओं ने अदालत को बताया था कि वह 12 अप्रैल को हनुमान जयंती मनाने के लिए रेड रोड पर एक रंगारंग जुलूस निकालना चाहते हैं, लेकिन पुलिस ने उन्हें अभी तक अनुमति नहीं दी है.

---- समाप्त ----

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement