घर से चुपचाप निकल 50 Km दूर गर्लफ्रेंड से मिलने आया था पति, तभी अचानक रेस्टोरेंट में ही आ धमकी पत्नी...

UP News: पत्नी अपने भाई और कुछ रिश्तेदारों के संग पति का पीछा करते करते आई थी. जहां रंगे हाथों पति को गर्लफ्रेंड संग इश्कबाजी करते दबोच लिया और फिर रेस्टोरेंट से बाहर निकल कर बीच सड़क पर आकर बवाल काट दिया. 

Advertisement
पति की गर्लफ्रेंड को पीटती पत्नी. पति की गर्लफ्रेंड को पीटती पत्नी.

सत्यम मिश्रा

  • लखनऊ ,
  • 11 जून 2024,
  • अपडेटेड 10:26 AM IST

उत्तर प्रदेश की राजधानी लखनऊ के एक रेस्टोरेंट में अपनी गर्लफ्रेंड से मिलना एक पति को भारी पड़ गया. क्योंकि पत्नी ने अपने पति को उसकी प्रेमिका के साथ रंगे हाथों पकड़ लिया और फिर लात-घूसों से धुनाई कर दी. महिला कभी लड़की के बाल नोचती तो कभी थप्पड़ जड़ती तो कभी जमीन पर गिराकर लातों घूसों से पेट में मारती. इतना ही नहीं, वह अपने पति को भी नहीं छोड़ती.

Advertisement

दरअसल, पत्नी अपने भाई और कुछ रिश्तेदारों के संग पति का पीछा करते करते आई थी. जहां रंगे हाथों पति को गर्लफ्रेंड संग इश्कबाजी करते दबोच लिया और फिर रेस्टोरेंट से बाहर निकल कर बीच सड़क पर आकर बवाल काट दिया. 

इधर पत्नी के भाई ने भी अपने जीजा को मारा पीटा. वीडियो में देखा जा सकता है कि मार खा रही युवती ने कहा कि उसकी गलती है कि अपने पुरुष मित्र से बात की. लेकिन उसकी अकेले की यह गलती नहीं है. 

वहीं, सड़क पर खड़े कुछ लोगों ने मारपीट का पूरा वीडियो बना लिया और उसे सोशल मीडिया पर डाल दिया जिसके बाद वीडियो वायरल हो गया.

इधर, मारपीट बढ़ती देख कुछ लोगों ने बीच बचाव की कोशिश भी लेकिन बात नहीं बन तो फिर 112 नंबर पर पुलिस को मामले की शिकायत की. मौके पर पहुंची पुलिस दोनों लोगों को थाने ले गई. जहां दोनों पक्षों ने अपनी बात रखी. लेकिन पति के धोखा देने और शादीशुदा होने के बावजूद बिना तलाक के दूसरी लड़की से प्रेम प्रसंग करने के कारण पत्नी ने पति के ऊपर कार्रवाई की मांग की.

Advertisement

साथ ही पति ने भी मारपीट करने की वजह से पत्नी और उसके परिजनों के खिलाफ शिकायत की है. फिलहाल पुलिस मामले में शिकायत दर्ज की आगे की कार्रवाई कर रही है.

पति यूपी के बाराबंकी जिले का रहने वाला है और वह अपनी गर्लफ्रेंड को लेकर करीब 50 किमी दूर लखनऊ के फैजाबाद रोड स्थित एक रेस्टोरेंट पहुंचा था. तभी पत्नी को इसकी भनक लग गई और वह अपने भाई व परिवार के अन्य सदस्यों के साथ रेस्टोरेंट जा धमकी और फिर बवाल काट दिया. 

---- समाप्त ----

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement