कानपुर: पापा चलाते हैं पान की दुकान, बेटी ने यूपी PCS J की परीक्षा में किया टॉप

निशी की सफलता की कहानी प्रेरणा से भरी हुई है. दरअसल, निशी इसके पहले मध्य प्रदेश और राजस्थान दोनों में PCS जे की परीक्षा दे चुकी थीं. यहां सिर्फ एक-एक नंबर से उनका सिलेक्शन रुक गया था. लेकिन इस बार उन्होंने इस परीक्षा में टॉप ही कर डाला.

Advertisement
अपने माता पिता के साथ निशी. अपने माता पिता के साथ निशी.

रंजय सिंह

  • कानपुर,
  • 31 अगस्त 2023,
  • अपडेटेड 6:40 AM IST

एक कहावत है... शिक्षा किसी की मोहताज नहीं होती. अगर लगन और मेहनत का जज्बा हो तो सफलता जरूर मिलती है. इस कहावत को साबित कर दिखाया है कानपुर की निशी गुप्ता ने. निशी ने यूपी पीसीएस  जे की परीक्षा में टॉप किया है. बता दें कि निशी के पिता निरंकार गुप्ता कानपुर में ही एक पान की दुकान चलाते हैं.

Advertisement

निशी की सफलता की कहानी प्रेरणा से भरी हुई है. दरअसल, निशी इसके पहले मध्य प्रदेश और राजस्थान दोनों में PCS जे की परीक्षा दे चुकी थीं. यहां सिर्फ एक-एक नंबर से उनका सिलेक्शन रुक गया था. लेकिन इस बार उन्होंने इस परीक्षा में टॉप ही कर डाला. निशी के पिताजी पान का बिजनेस जरूर करते हैं, लेकिन उनके सभी बच्चे शिक्षा के क्षेत्र में झंडा लहरा रहे हैं. निशी की बड़ी बहन शिवानी और शिवानी का भाई यश दोनों ही आईआईटी से इंजीनियरिंग कर रहे हैं.

बचपन से ही पढ़ने में तेज है निशी

निशी के परिवार वाले बताते हैं कि वह शुरू से ही पढ़ने में तेज थी. इसीलिए दसवीं में फातिमा कान्वेंट स्कूल से उन्होंने 77 फीसदी नंबर के साथ परीक्षा पास की थी. इसके बाद इंटर में 92 फीसदी नंबर लाकर निशी ने अपनी प्रतिभा का लोहा मनवा दिया. इसके बाद उन्होंने इलाहाबाद यूनिवर्सिटी से एलएलबी की. 2020 में एलएलएम की पढ़ाई शुरू की और आज उत्तर प्रदेश में पीसीएस जे की परीक्षा में अपना डंका बजा दिया.

Advertisement

दोनों भाई मिलकर चलाते हैं दुकान

निशि के पिता निरंकार गुप्ता की कानपुर में जेके मंदिर के पास मनोज पान शॉप काफी मशहूर है. मनोज, निरंकार गुप्ता के भाई हैं. दोनों भाई मिलकर दुकान संभालते हैं. उनके सहज स्वभाव से उनकी पान की दुकान पर हमेशा भीड़ लगी रहती है. बेटी के टॉपर होने पर पिता निरंकार गुप्ता और मां रेखा बहुत खुश हैं. वह अपनी बेटी को सफलता का रिजल्ट मिलने के बाद कई मंदिरों में दर्शन के लिए ले जा चुके हैं. 

ठान लिया था, जज ही बनना है

निशी को मिली इस उपलब्धि के बाद निरंकार गुप्ता के परिचित उनके घर पर जाकर उन्हें बधाई दे रहे हैं. सिलेक्शन के बाद निशि का कहना है कि पहले ही उन्होंने मन बना लिया था कि वह एक दिन जज जरूर बनेंगी. क्योंकि उनके भाई बहन इंजीनियर हो गए थे और जज बनकर वह समाज के परेशान लोगों को न्याय देकर न्यायपालिका का मान बढ़ाना चाहती हैं.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement