मंच पर फिर साथ आए 'यूपी के लड़के', आगरा पहुंची न्याय यात्रा में अखिलेश भी हुए शामिल

कांग्रेस नेता राहुल गांधी के नेतृत्व में चल रही भारत जोड़ो न्याय यात्रा आज यूपी के आगरा पहुंच गई. ताजनगरी में पहुंची 'न्याय यात्रा' में समाजवादी पार्टी के मुखिया अखिलेश यादव भी शामिल हुए. इस दौरान प्रियंका गांधी भी मौजूद रहीं.

Advertisement
आगरा में अखिलेश यादव राहुल गांधी की 'न्याय यात्रा' में शामिल हुए आगरा में अखिलेश यादव राहुल गांधी की 'न्याय यात्रा' में शामिल हुए

राहुल गौतम

  • आगरा,
  • 25 फरवरी 2024,
  • अपडेटेड 11:48 PM IST

कांग्रेस नेता राहुल गांधी के नेतृत्व में चल रही भारत जोड़ो न्याय यात्रा आज यूपी के आगरा पहुंच गई. ताजनगरी में पहुंची 'न्याय यात्रा' में समाजवादी पार्टी के मुखिया अखिलेश यादव भी शामिल हुए. इस दौरान प्रियंका गांधी भी मौजूद रहीं. इस दौरान राहुल गांधी ने जनसभा को संबोधित करते हुए कहा कि बीजेपी नफरत फैलाने का काम करती है. हम इस नफरत को मोहब्बत से हटाएंगे. देश में अन्याय बढ़ रहा है.  कांग्रेस सांसद ने कहा कि अगर आप गरीब हैं, तो आपको इस देश में 24 घंटे अन्याय का सामना करना पड़ेगा. नफरत की वजह अन्याय है, इसलिए हमने अपनी यात्रा में न्याय शब्द जोड़ा है. 

Advertisement

न्याय यात्रा में आगरा पहुंचे अखिलेश यादव ने कहा कि हमारा एक ही संदेश है, बीजेपी हटाओ, देश बचाओ, संकट हटाओ. उन्होंने कहा कि हम जय जवान, जय किसान का नारा लगाते हैं. लेकिन बीजेपी के लोग भारत माता की जय बोलने से थकते नहीं है. उन्होंने कहा कि सोचो जिस देश का किसान दुखी है, नौजवान के सपने तोड़े जा रहे हैं, युवाओं का भविष्य न हो, उनके पास रोजगार न हो. युवा डिग्री जलाकर आत्महत्या कर रहा है. ऐसे हाल में यूपी सबसे ज्यादा भर्ती होनी चाहिए, लेकिन रोजगार नहीं मिला. सरकार की ऐसी कोई भर्ती नहीं, जिसमें पेपर लीक न होता है. ये पेपर लीक सरकार जानबूझकर कराती है. अखिलेश ने कहा कि हमें उम्मीद है कि इंडिया गठबंधन और पीडीए की लड़ाई एनडीए को हराएगी.

यह भी पढ़ें: फाइनली साथ आ रहे 'यूपी के लड़के'... गठबंधन हुआ तय, कांग्रेस को 17 सीटें देगी सपा, अखिलेश बोले- अंत भला तो सब भला

Advertisement

 

समाजवादी पार्टी प्रमुख अखिलेश यादव ने कहा कि आगरा शहर दुनिया में जाना जाता है. मुझे इस बात की खुशी है कि ये मोहब्बत की दुकान को लेकर चले हैं और यह पूरा शहर मोहब्बत का शहर है. जितनी मोहब्बत भर सकते हैं, भरकर ले जाइए और पूरी यात्रा में बांटते चले जाइए.अखिलेश ने कहा कि आने वाले समय में लोकतंत्र को बचाने की चुनौती है. संविधान बचाने की चुनौती है. भीमराव आंबेडकर ने जो सपना देखा था, गरीब- पिछड़ों को सम्मान मिलना चाहिए. पहले जो सम्मान मिल भी रहा था, उसे बीजेपी ने लूटने का काम किया है. 

इस दौरान राहुल गांधी ने कहा कि एक साल पहले भारत जोड़ो यात्रा कन्याकुमारी से कश्मीर तक चली. हम समंदर के तट से चले और हिमालय तक हमारी यात्रा पहुंची. तब ये मैसेज सामने आया कि हम मोहब्बत की दुकान खोल रहे हैं. उन्होंने कहा कि ये देश नफरत का नहीं, मोहब्बत का देश है. हमारी पहली लड़ाई नफरत को खत्म करने की है. नफरत को मोहब्बत से ही खत्म किया जा सकता है. 
 

---- समाप्त ----

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement