शाहजहांपुर जेल में कैदियों ने निकाली कांवड़ यात्रा, जल्द रिहाई की कामना के साथ भोलेनाथ को चढ़ाया गंगाजल

जेल अधीक्षक ने बताया कि कई कैदियों ने उनसे सावन के महीने में पारंपरिक रूप से आयोजित होने वाली कांवड़ यात्रा में शामिल होने का अनुरोध किया था. चूंकि कैदी जेल परिसर से बाहर नहीं जा सकते, इसलिए फर्रुखाबाद के पांचाल घाट से गंगा जल लाने की व्यवस्था की गई थी. 

Advertisement
कांवड़ यात्रा पर निकले श्रद्धालु (File Photo: PTI) कांवड़ यात्रा पर निकले श्रद्धालु (File Photo: PTI)

aajtak.in

  • शाहजहांपुर ,
  • 21 जुलाई 2025,
  • अपडेटेड 4:23 PM IST

उत्तर प्रदेश के शाहजहांपुर जिला जेल के कैदियों ने सोमवार को परिसर के अंदर प्रतीकात्मक कांवड़ यात्रा निकाली. उन्होंने गंगाजल लेकर भगवान शिव को चढ़ाया और अपने पिछले पापों से मुक्ति और शीघ्र रिहाई की कामना की. यह जानकारी एक वरिष्ठ जेल अधिकारी ने न्यूज एजेंसी को दी. 

जेल अधीक्षक मिजाजी लाल ने बताया कि कई कैदियों ने उनसे सावन के महीने में पारंपरिक रूप से आयोजित होने वाली कांवड़ यात्रा में शामिल होने का अनुरोध किया था. चूंकि कैदी जेल परिसर से बाहर नहीं जा सकते, इसलिए फर्रुखाबाद के पांचाल घाट से गंगा जल लाने की व्यवस्था की गई थी. 

Advertisement

यह भी पढ़ें: बेरोजगार, दंगाई, आतंकी जैसे ताने और 'भोले के चोर'... कांवड़ियों के सामने क्या-क्या मुश्किलें

भगवा वस्त्र पहने लगभग दो दर्जन कैदियों ने अपने कंधों पर प्रतीकात्मक कांवड़ लिए और जेल परिसर के भीतर यात्रा की. उन्होंने शिव भजन गाए और नृत्य किया. इसके बाद उन्होंने भगवान शिव को पवित्र जल अर्पित किया. 

इस यात्रा में शामिल लोगों में ब्रिटिश नागरिक अमनदीप कौर भी शामिल थीं, जिन्हें 2015 में अपने पति की हत्या के लिए मौत की सज़ा सुनाई गई है. उन्होंने गंगा जल से भरा एक बर्तन लिया और भगवान शिव का जलाभिषेक किया. जेल अधिकारी ने कहा कि कैदियों ने इस अनुष्ठान को आध्यात्मिक शुद्धि, प्रायश्चित और शीघ्र रिहाई की प्रार्थना के रूप में देखा. 

यह भी पढ़ें: मुजफ्फरनगर में दो कांवड़ियों की मौत, सड़क हादसे में गई जान, हरिद्वार से गंगाजल लेकर लौट थे दोनों

Advertisement

बकौल जेल अधीक्षक- "इस पहल का उद्देश्य कैदियों में सकारात्मक और आध्यात्मिक सोच को प्रोत्साहित करना है और इस तरह की सुधारात्मक गतिविधियां कैदियों को धार्मिक और सांस्कृतिक कार्यक्रमों में भाग लेने का अवसर प्रदान करती हैं, जिससे उनमें अनुशासन, संयम और आध्यात्मिक जागरूकता पैदा करने में मदद मिलती है."

---- समाप्त ----

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement