UP News: ग्रेटर नोएडा के दनकौर इलाके से एक हैरान करने वाला वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है, जिसमें कुछ युवक पुलिस की बैरिकेडिंग को कार से बांधकर सड़क पर घसीटते हुए नजर आ रहे हैं.
वायरल वीडियो में पुलिस बैरिकेडिंग को कार से बांधा गया है और उसे सड़क पर गाड़ी से खींचा जा रहा है. वीडियो में कार में रखी एक पिस्टल भी दिखाई दे रही है. यह वीडियो दनकौर इलाके के एक प्राइवेट यूनिवर्सिटी के पास का बताया जा रहा है.
युवक यूनिवर्सिटी के ही छात्र बताए जा रहे हैं. वीडियो वायरल होने के बाद सोशल मीडिया पर लोग अलग-अलग तरह की प्रतिक्रियाएं दे रहे हैं. देखें Video:-
वहीं, पुलिस ने वीडियो वायरल होने के बाद इसका संज्ञान लिया है और मामले की जांच शुरू कर दी है. पुलिस सीसीटीवी फुटेज की मदद से आरोपियों की पहचान कर रही है. पुलिस का कहना है कि आरोपियों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी.
भूपेन्द्र चौधरी