'दम है तो हमला करके दिखाएं...', सीमा हैदर की फिल्म बनाने वाली प्रोड्यूसर ने MNS की धमकी का दिया जवाब

सपा नेता अभिषेक सोम की धमकी के बाद महाराष्ट्र नवनिर्माण सेना (MNS) ने अमित जानी को चेवावनी दी थी. उनका कहना था कि पाकिस्तानी महिला को लेकर न तो कोई फिल्म बनाई जाए और न ही कोई रोल ऑफर किया जाए. नहीं तो बुरा होगा. अमित जानी ने इस चेतावनी का जवाब देते हुए कहा कि मैं 19 अगस्त को मुंबई जाऊंगा. MNS में दम है तो मुझ पर हमला करके दिखाए.

Advertisement
सीमा हैदर और अमित जानी. सीमा हैदर और अमित जानी.

कुमार अभिषेक

  • लखनऊ,
  • 14 अगस्त 2023,
  • अपडेटेड 7:37 AM IST

पाकिस्तान से आई सीमा हैदर पर फिल्म बनाने को लेकर एक बार फिर बवाल मच गया है. मेरठ के रहने वाले अमित जानी को सपा नेता के बाद राज ठाकरे की पार्टी महाराष्ट्र नवनिर्माण सेना (MNS) ने भी चेतावनी दी कि पाकिस्तानी महिला को लेकर न तो फिल्म बनाई जाए और न ही कोई रोल ऑफर किया जाए. नहीं तो मनसे की धड़क कार्रवाई के लिए तैयार रहें. अब इसका जवाब अमित जानी ने दिया है.

Advertisement

जानी फायरफॉक्स लिमिटेड के मैनेजिंग डायरेक्टर अमित जानी ने मनसे की चेतावनी पर कहा कि दम है हमला करके दिखाएं. उन्होंने कहा, ''मैं 19 अगस्त को कराची टू नोएडा फिल्म की शूटिंग के लिए मुंबई जाऊंगा. MNS में दम है तो मुझ पर हमला करके दिखाए.''

बता दें, अमित जानी ने सीमा हैदर और सचिन की लवस्टोरी पर 'कराची टू नोएडा' टाइटल से फिल्म बनाने की घोषणा की है. इसी के साथ उन्होंने सीमा को एक फिल्म के लिए ऑफर भी दिया है. लेकिन तभी से अमित जानी को लगातार धमकियां और चेतावनियां मिल रही हैं.

पहले सपा के पूर्व प्रवक्ता अभिषेक सोम ने अमित को धमकी दी थी. उसके बाद MNS ने भी अमित जानी को चेतावनी दी. मनसे नेता अमय खोपकर ने ट्वीट कर कहा, "हम अपने इस रुख पर कायम हैं कि किसी भी पाकिस्तानी नागरिक को भारतीय फिल्म उद्योग में कोई जगह नहीं मिलनी चाहिए. सीमा हैदर एक पाकिस्तानी महिला है जो इस समय भारत में है. ऐसी भी खबरें थीं कि वह आईएसआई एजेंट है. हमारी इंडस्ट्री के कुछ नवोदित कलाकार उसी सीमा हैदर को पब्लिसिटी के लिए अभिनेत्री बना रहे हैं. देशद्रोही निर्माताओं को शर्म क्यों नहीं आती?''

Advertisement

मनसे ने सार्वजनिक चेतावनी दी कि ऐसे तमाशे तुरंत बंद करें. अन्यथा मनसे की धड़क कार्रवाई के लिए तैयार रहें. अगर नहीं सुनेंगे तो राडा तो होगा ही. जिसका जवाब अमित जानी ने दे दिया है. उनका कहना है कि वह फिल्म की शूटिंग के लिए मुंबई जरूर जाएंगे. वो किसी की धमकियों से डरते नहीं हैं.

बता दें, हाल ही में जानी फायरफॉक्स लिमिटेड के मैनेजिंग डायरेक्टर अमित जानी को सपा के पूर्व प्रवक्ता अभिषेक सोम ने भी धमकी दी थी. अमित जानी ने सीमा हैदर को फिल्म में लेने पर अभिषेक सोम पर धमकी देने का आरोप लगाया था. इसकी शिकायत पुलिस से ट्वीट कर की थी. इसके बाद अभिषेक सोम ने भी नोएडा कमिश्नर को एक शिकायत पत्र अमित जानी के खिलाफ भेजा था.

अभिषेक ने सीमा-अमित के लिए करवाई फ्लाइट बुक

जिसके बाद समाजवादी पार्टी के पूर्व प्रवक्ता ठाकुर अभिषेक सोम ने सीमा हैदर और अमित जानी को पाकिस्तान जाने की सलाह देते हुए उनके लिए फ्लाइट बुक करवा दी. इसकी जानकारी अभिषेक सोम ने सोशल मीडिया पर शेयर की. अभिषेक ने कहा कि अमित जानी पाकिस्तान चले जाएं और अपनी हीरोइन को भी साथ ले जाएं. अंजू पहले से वहां है, उधर ही रहे और वहीं फिल्में बनाएं.

Advertisement

इस मामले पर पलटवार करते हुए अमित जानी ने अभिषेक सोम के इस बयान को हास्यास्पद बताया. अमित जानी ने कहा कि समाजवादी पार्टी की नीतियां ही पाकिस्तानी हैं. यह समाजवादी पार्टी नहीं, नमाजवादी पार्टी है. उन्होंने कहा कि वह शिवपाल यादव की वजह से समाजवादी पार्टी में रहे हैं.

कौन-कौन सी फिल्में बनाने जा रहे अमित जानी

बता दें, अमित जानी ने घोषणा की है कि वह सीमा हैदर और सचिन की लव स्टोरी पर फिल्म बनाएंगे, जिसका नाम 'कराची टू नोएडा' होगा. इसी के साथ सीमा को उदयपुर में हुए दर्जी कन्हैयालाल हत्याकांड पर बन रही फिल्म के लिए भी अमित ने सीमा को RAW एजेंट का रोल ऑफर किया है. साथ ही उन्होंने भारत से पाकिस्तान गई अंजू को लेकर भी फिल्म बनाने की घोषणा की है, जिसका नाम 'मेरा अब्दुल ऐसा नहीं है' रखा गया है.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement