Greater Noida : पहलगाम हमले के बाद युवक ने Instagram पर लिखा 'पाकिस्तान जिंदाबाद', पुलिस ने मोनीश अंसारी को भेजा जेल

ग्रेटर नोएडा के सूरजपुर थाना क्षेत्र में जावेद हबीब सैलून पर काम करने वाले मोनीश अंसारी ने इंस्टाग्राम पर पाकिस्तान जिंदाबाद का पोस्ट डाला. पोस्ट वायरल होते ही पुलिस ने तुरंत कार्रवाई करते हुए मोनीश को गिरफ्तार कर लिया. आरोपी मूल रूप से रामपुर का रहने वाला है, पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर उसे जेल भेज दिया है.

Advertisement
सोशल मीडिया पर पाकिस्तान जिंदाबाद लिखने वाला युवक अरेस्ट सोशल मीडिया पर पाकिस्तान जिंदाबाद लिखने वाला युवक अरेस्ट

अरुण त्यागी

  • ग्रेटर नोएडा ,
  • 28 अप्रैल 2025,
  • अपडेटेड 5:03 PM IST

ग्रेटर नोएडा के सूरजपुर थाना क्षेत्र में एक युवक को पाकिस्तान के समर्थन में पोस्ट करना भारी पड़ गया. बताया जा रहा है कि मोनीश अंसारी नाम का युवक जावेद हबीब सैलून में काम करता था. उसने अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर पाकिस्तान जिंदाबाद लिखते हुए एक पोस्ट साझा किया.

यह पोस्ट सोशल मीडिया पर वायरल हो गई. मामला गंभीर देखते हुए पुलिस ने तत्काल संज्ञान लिया और कार्रवाई शुरू कर दी. पुलिस ने मोनीश अंसारी को गिरफ्तार कर लिया. पुलिस के अनुसार आरोपी मूल रूप से रामपुर जिले के स्वार थाना क्षेत्र के रसूलपुर गांव का रहने वाला है. फिलहाल वह साकीपुर गांव में रह रहा था और AVJ हाइट्स सोसाइटी के पास स्थित जावेद हबीब सैलून में काम कर रहा था.

Advertisement
मोनीश अंसारी गिरफ्तार

इंस्टाग्राम पर पाकिस्तान जिंदाबाद लिखना पड़ा भारी

पुलिस ने आरोपी के खिलाफ संबंधित धाराओं में मुकदमा दर्ज कर उसे जेल भेज दिया है. पुलिस अधिकारियों का कहना है कि सोशल मीडिया पर राष्ट्र विरोधी गतिविधियों को कतई बर्दाश्त नहीं किया जाएगा और इस तरह के मामलों में तत्काल सख्त कार्रवाई की जाएगी.

पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर जेल भेजा

पुलिस ने जानकारी दी है कि मोनीश अंसारी को कानूनी प्रक्रिया के तहत गिरफ्तार कर जेल भेजा गया है. इस घटना के बाद क्षेत्र में माहौल सामान्य बना हुआ है लेकिन पुलिस ने सोशल मीडिया पर सतर्कता बढ़ा दी है. बता दें, पहलगाम हमले में 26 लोगों की जान जाने के बाद से भारत और पाकिस्तान में तनाव का माहौल है. 

---- समाप्त ----

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement