'ऑपरेशन सिंदूर' की सफलता पर रक्षामंत्री राजनाथ सिंह के गृह जिले चंदौली में जश्न का माहौल, लोगों ने मिठाई खिलाकर जताई खुशी

देश के रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह के गृह जनपद पूर्वी उत्तर प्रदेश के चंदौली में सेना की इस कार्रवाई को लेकर काफी हर्ष जताया जा रहा है. लोगों ने एक दूसरे को मिठाई खिलाकर जश्न मनाया.

Advertisement
राजनाथ सिंह के गृह जिले चंदौली में जश्न राजनाथ सिंह के गृह जिले चंदौली में जश्न

उदय गुप्ता

  • चंदौली ,
  • 08 मई 2025,
  • अपडेटेड 3:28 PM IST

पहलगाम में हुए आतंकी हमले का भारतीय सेना ने जिस तरह पाकिस्तानी आतंकी अड्डों पर एयर स्ट्राइक कर बदला लिया, उसको लेकर हर तरफ खुशी जताई जा रही है. इसी कड़ी में देश के रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह के गृह जनपद पूर्वी उत्तर प्रदेश के चंदौली में सेना की इस कार्रवाई को लेकर काफी हर्ष जताया जा रहा है. 

चंदौली के पंडित दीनदयाल उपाध्याय नगर में स्थानीय लोगों ने देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह को इस एयर स्ट्राइक के लिए बधाई दी. इस दौरान समर्थकों ने प्रधानमंत्री, रक्षा मंत्री की तस्वीर को मिठाई खिलाकर अपनी खुशी जाहिर की. साथ ही साथ भारतीय सेना, प्रधानमंत्री और रक्षा मंत्री के साथ-साथ गृह मंत्री जिंदाबाद के नारे भी लगाए.

Advertisement

प्रियंका तिवारी (स्थानीय) ने कहा कि हम सबसे पहले अपने प्रधानमंत्री जी को धन्यवाद कहना चाहेंगे क्योंकि उन्होंने सिंदूर के बारे में सोचा और इस ऑपरेशन का नाम 'ऑपरेशन सिंदूर' रखा. क्योंकि, पहलगाम में हमारी बहनों का सिंदूर उजाड़ा गया था तो उन्होंने इस ऑपरेशन का नाम 'ऑपरेशन सिंदूर' रखा. अपने रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह जी का भी धन्यवाद करना चाहूंगी. आगे भी हम उम्मीद करते हैं कि जो भी हमारे देश के ऊपर आंख उठाने की कोशिश करेगा उसको इसी तरह से नेस्तनाबूत कर दिया जाएगा.

राणा प्रताप सिंह (स्थानीय) ने कहा कि जिस तरह से पहलगाम में आतंकियों ने हमला किया था और पाकिस्तान ने साजिश रची थी, भारत की मोदी की सरकार, माननीय राजनाथ सिंह जी के नेतृत्व में उसी प्रकार से घर में घुसकर आतंकवादियों का सफाया किया है. आज हम लोग बहुत खुश हैं कि चंदौली के लाल राजनाथ सिंह जी ने बढ़िया नेतृत्व किया है.  

Advertisement

हम सभी चंदौली के लोग इस बात की खुशी मना रहे हैं कि आज देश का मस्तक ऊंचा हुआ है. जिस तरह से प्रधानमंत्री जी ने नारा दिया था कि देश नहीं झुकने दूंगा, उसी तरह करके दिखा दिया. हर भारतवासी को इस बात पर गर्व है. अगर पाकिस्तान आगे टकराने की कोशिश करेगा तो उसको नेस्तनाबूत कर कर दिया जाएगा. 

---- समाप्त ----

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement