डॉन अबू सलेम के भतीजे को यूपी पुलिस ने मुंबई में दबोचा, आजमगढ़ लाया जा रहा

यूपी पुलिस को शुक्रवार को बड़ी सफलता हाथ लगी. पुलिस ने मुंबई से डॉन अबू सलेम के भतीजे को अरेस्ट किया है. उन पर फर्जी कागजात बनवाकर जमीन कब्जाने और रंगदारी मांगने का आरोप है. पीड़िता शबाना परवीन की शिकायत पर आरिफ के खिलाफ कई धाराओं में केस दर्ज किया गया है.  

Advertisement
अबु सलेम का सगा भतीजा है आरिफ अबु सलेम का सगा भतीजा है आरिफ

aajtak.in

  • नई दिल्ली,
  • 26 मई 2023,
  • अपडेटेड 1:51 PM IST

यूपी पुलिस ने मुंबई बम ब्लास्ट मामले में उम्रकैद की सजा काट रहे अंडरवर्ल्ड डॉन अबू सलेम के भतीजे आरिफ को मुंबई से गिरफ्तार कर लिया है. अब पुलिस की एसओजी टीम उसे आजमगढ़ ला रही है. पीड़िता शबाना परवीन की शिकायत पर आरिफ के खिलाफ आईपीसी की धारा 386, 419, 420, 467, 468 के तहत केस दर्ज किया गया था. शबाना परवीन ने शिकायत के बाद पुलिस ने हेना, सलमान और आरिफ को आरोपी बनाया था. उस पर फर्जी डॉक्यूमेंट बनाकर जमीन कब्जाने और रंगदारी मांगने का आरोप है.

Advertisement

यूपी पुलिस ने आरिफ को फरार घोषित कर दिया था. उसकी तलाश में लंबे समय से छापेमारी की जा रही थी. मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक उसे बांद्रा से अरेस्ट किया गया है. आरिफ अबू सलेम का सगा भतीजा है. अब्दुल हाकिम अबू सलेम का सगा बड़ा भाई है.

2017 में भी हुआ था अरेस्ट

अबू सलेम की 20 नवंबर 2017 को लखनऊ सीबीआई कोर्ट में पेशी के दौरान भी पुलिस ने आरिफ और अबू सलेम की भांजे सालिक को अरेस्ट किया था. दरअसल दोनों कोर्ट में जबरन उससे मिलने की कोशिश कर रहे थे. पुलिस ने जब उन्हें रोकने की कोशिश की थी, तब उन्होंने धक्कामुक्की की थी और पुलिसकर्मियों को जान से मारने की धमकी दी थी. दोनों के खिलाफ तब सरकारी कार्य में बाधा पहुंचाने, धमकी समेत कई धाराओं में केस दर्ज किया गया था. इसके अलावा दोनों को शांति भंग में जेल भेजा दिया गया था.

Advertisement

(रिपोर्ट: देव)
 

 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement