UP: चंदौली के अस्पताल में भर्ती महिला से छेड़खानी, वार्ड ब्वॉय पर आरोप

उत्तर प्रदेश के चंदौली जिले से एक शर्मसार कर देने वाला मामला सामने आया है. यहां जिला अस्पताल में भर्ती एक युवती ने अस्पताल के वार्ड ब्वॉय पर छेड़खानी का आरोप लगाया है.

Advertisement
सांकेतिक तस्वीर सांकेतिक तस्वीर

उदय गुप्ता

  • चंदौली,
  • 08 जून 2025,
  • अपडेटेड 11:10 AM IST

उत्तर प्रदेश के चंदौली जिले से एक शर्मसार कर देने वाला मामला सामने आया है. यहां जिला अस्पताल में भर्ती एक युवती ने अस्पताल के वार्ड ब्वॉय पर छेड़खानी का आरोप लगाया है. फिलहाल मामला सामने आने के बाद जिला अस्पताल के मुख्य चिकित्सा अधीक्षक ने आरोपी के खिलाफ कड़ी कार्रवाई करने का आश्वासन दिया है.

जानकारी के अनुसार चंदौली जिला मुख्यालय पर स्थित पंडित कमलापति त्रिपाठी संयुक्त जिला अस्पताल में पिछले तीन-चार दिनों से अपना इलाज करने के लिए एक युवती एडमिट थी. युवती ने अस्पताल के ही वार्ड ब्वॉय पर छेड़खानी का आरोप लगाया है. इस घटना के सामने आने के बाद से पूरा अस्पताल प्रशासन सकते में है.
 

Advertisement

यह भी पढ़ें: लखनऊ: लिफ्ट देकर करने लगा छेड़खानी... महिला ने चलती कार से कूदकर बचाई जान

सोते समय की छेड़खानी

जानकारी मिलते ही जिला अस्पताल के मुख्य चिकित्सा अधीक्षक डॉक्टर एसपी सिंह वार्ड में पहुंचे और महिला मरीज व उनके परिजनों से बातचीत की. साथ ही साथ उन्होंने आरोपी के खिलाफ कड़ी कार्रवाई का आश्वासन भी दिया. वहीं, पीड़िता ने बताया कि रात में हम सोए थे. तभी एक लड़का आया और मुझे जगाया.

जिस लड़के ने जगाया, उसका नाम जितेंद्र यादव है. उसने मुझे बाथरूम के साइड से इशारा किया और बुलाया. जब मैं सोई थी तो वह मेरे पास आया और मुझे इधर-उधर टच किया. उसने मेरे साथ बहुत गलत किया है. मुख्य चिकित्सा अधीक्षक, पंडित कमलापति त्रिपाठी जिला चिकित्सालय चंदौली डॉ. एसपी सिंह  ने कहा कि अस्पताल के किसी कर्मचारी द्वारा यहां भर्ती किसी लड़की के साथ दुर्व्यवहार करने की बात सामने आई है. 

Advertisement

पता चलने के तत्काल बाद मेरे द्वारा मौके पर पूछताछ की गई और जो भी प्रकरण इस संदर्भ में मेरे संज्ञान में आया है. उसके हिसाब से मामले की जांच करवाई जा रही है. आरोपी के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की जाएगी. 

---- समाप्त ----

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement