लखनऊ: लिफ्ट देकर करने लगा छेड़खानी... महिला ने चलती कार से कूदकर बचाई जान

लखनऊ के पीजीआई कोतवाली क्षेत्र में महिला से छेड़छाड़ का मामला सामने आया है. आरोप है कि कार में लिफ्ट देने के बहाने युवक ने महिला से छेड़छाड़ की जिससे घबराई महिला ने कार से कूदकर अपनी जान बचाई.

Advertisement
 लिफ्ट देकर करने लगा छेड़खानी, महिला ने चलती कार से कूदकर बचाई जान (सांकेतिक तस्वीर) लिफ्ट देकर करने लगा छेड़खानी, महिला ने चलती कार से कूदकर बचाई जान (सांकेतिक तस्वीर)

आशीष श्रीवास्तव

  • लखनऊ ,
  • 29 अप्रैल 2025,
  • अपडेटेड 12:21 PM IST

उत्तर प्रदेश में लखनऊ के पीजीआई कोतवाली क्षेत्र में महिला से छेड़छाड़ का मामला सामने आया है. आरोप है कि कार में लिफ्ट देने के बहाने युवक ने महिला से छेड़छाड़ की जिससे घबराई महिला ने कार से कूदकर अपनी जान बचाई. महिला ने थाने में मुकदमा दर्ज करवाया इसके बाद पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर लिया.

लिफ्ट देकर करने लगा छेड़छाड़

Advertisement

जानकारी के मुताबिक, 26 अप्रैल की शाम करीब साढ़े चार बजे, एक महिला अपने घर लौट रही थी, तभी कार सवार युवक ने उसे लिफ्ट ऑफर की. आरोपी ने पहले खुजौली गांव का रास्ता पूछा और फिर महिला को कार में बैठा लिया. कुछ दूर चलते ही आरोपी ने महिला के साथ छेड़छाड़ शुरू कर दी. महिला ने हिम्मत दिखाते हुए बरकत नगर के पास चलती कार से कूदकर अपनी जान बचाई. स्थानीय लोगों को जुटता देख आरोपी मौके से फरार हो गया.

आरोपी पर पहले से कई मामले दर्ज

पीड़िता की शिकायत पर पुलिस ने त्वरित कार्रवाई करते हुए आरोपी अनुपम उर्फ सत्यम तिवारी को गिरफ्तार कर लिया है. आरोपी पर पहले से ही मोहनलालगंज थाने में एससी-एसटी समेत तीन मामले दर्ज हैं.जांच में आरोप सही पाए गए, जिसके बाद आरोपी पर रेप की धाराएं भी बढ़ा दी गई हैं. फिलहाल आरोपी को जेल भेज दिया गया है.

---- समाप्त ----

TOPICS:
Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement