'न्यौता नहीं मिला तो नंगे पांव जाऊंगा...' राम मंदिर ध्वजारोहण कार्यक्रम को लेकर बोले अयोध्या सांसद अवधेश प्रसाद

अयोध्या में राम मंदिर धर्म ध्वजारोहण कार्यक्रम के लिए सपा सांसद अवधेश प्रसाद को अब तक निमंत्रण नहीं मिला है. उन्होंने कहा कि वह वंचित समाज से हैं, फिर भी उन्हें नजरअंदाज़ किया गया. उन्होंने कहा कि अगर कार्ड नहीं मिला, तो वह नंगे पांव रामलला के दर्शन को पैदल जाएंगे.

Advertisement
PM मोदी के कार्यक्रम से बाहर रखे जाने पर नाराज दिखे अवधेश प्रसाद (Photo- ITG) PM मोदी के कार्यक्रम से बाहर रखे जाने पर नाराज दिखे अवधेश प्रसाद (Photo- ITG)

कुमार अभिषेक

  • नई दिल्ली,
  • 24 नवंबर 2025,
  • अपडेटेड 9:03 PM IST

अयोध्या में मंगलवार को होने वाले धर्म ध्वजारोहण कार्यक्रम के लिए सभी तैयारियां पूरी हैं, लेकिन स्थानीय सांसद और सपा नेता अवधेश प्रसाद को अभी तक निमंत्रण नहीं मिला है. इस पर सांसद काफी आहत नजर आए.

आज तक से खास बातचीत में सपा सांसद अवधेश प्रसाद ने अपनी पीड़ा व्यक्त करते हुए कहा कि वह बिना नहाए, बिना कुछ खाए निमंत्रण का इंतजार कर रहे हैं. उन्होंने कहा कि सिर्फ ट्रस्ट के सदस्यों को ही पता है कि किसे बुलाया जा रहा है और किसे नहीं, जबकि स्थानीय लोगों को मौका नहीं मिल रहा है.

Advertisement

उन्होंने आयोजकों पर नाइंसाफी का आरोप लगाते हुए कहा, "जो लोग कह रहे हैं कि इस बार वंचितों को, दलितों को इस धर्म ध्वज के कार्यक्रम में बुलाया जाएगा, तो मैं क्या हूँ? मैं भी वंचित दलित समाज से, पासी बिरादरी से आता हूँ, लेकिन मेरे साथ नाइंसाफी हो रही है."

यह भी पढ़ें: राम मंदिर तक रोड शो, स्कूली बच्चे-महिलाएं करेंगे स्वागत... PM मोदी के स्वागत के लिए अयोध्या में तैयारी तेज

2-3 दिन बाद नंगे पांव जाऊंगा

निमंत्रण न मिलने पर अपनी पीड़ा व्यक्त करते हुए उन्होंने कहा कि वह इसी उम्मीद में घर के बाहर बैठे इंतजार कर रहे हैं कि कार्ड देने वाले आकर लौट न जाएं. उन्होंने कहा, "अगर निमंत्रण नहीं मिलता है तो मैं दो-तीन दिन बाद पैदल नंगे पैर रामलला के दर्शन करने जाऊंगा."

Advertisement

अवधेश प्रसाद ने कहा कि यह कष्ट इस बात का है कि प्रभु श्रीराम की जनता को नहीं बुलाया जा रहा, जबकि वह खुद यहां के सांसद, जन्मभूमि और कर्मभूमि वाले व्यक्ति हैं.

पीएम मोदी के आगमन पर बधाई देते हुए भी अवधेश प्रसाद ने स्थानीय मुद्दों को उठाया. उन्होंने कहा, "मैं बधाई देता हूं और गर्मजोशी से उनका स्वागत करता हूँ. मुझे उम्मीद है कि उनके आगमन से जिन लोगों के घर यहाँ उजड़े हैं, उनका पुनर्वास होगा."

---- समाप्त ----

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement