सरयू घाट पर आरती, जयकारे... राम नवमी पर सूर्य किरण से होगा रामलला का अभिषेक, अयोध्या में 5 मिनट होंगे खास

आज रामलला की नगरी अयोध्या में बड़ी संख्या में श्रद्धालुओं का तांता लगा हुआ है. लोग रात से ही पहुंचकर स्नान और पूजा अर्चना की तैयारियों में जुट गए. यहां सरयू घाट पर आरती का भव्य नजारा दिखाई दिया. हर तरफ जयकारों की गूंज सुनाई देती रही. रात साढ़े तीन बजे से रामलला के दर्शन शुरू हो गए. वहीं आज सूर्य किरण से रामलला का अभिषेक होगा.

Advertisement
सरयू घाट पर की गई सरयू आरती. सरयू घाट पर की गई सरयू आरती.

aajtak.in

  • अयोध्या,
  • 17 अप्रैल 2024,
  • अपडेटेड 8:23 AM IST

Ayodhya News: आज रामनवमी (Ram Navami) के मौके पर अयोध्या (Ayodhya) में बड़ी संख्या में लोग देश-दुनिया से पहुंच रहे हैं.लोगों के ठहरने के लिए यहां सभी इंतजाम किए गए हैं. सुरक्षा व्यवस्था को लेकर पुलिस-प्रशासन की सभी व्यवस्थाएं पहले से ही सुचारु रूप से चल रही हैं. तमाम लोग यहां रात को ही पहुंच गए और घाट के पास स्नान किया. रामलला के दर्शन साढ़े तीन बजे से शुरू हो गए.

Advertisement

अयोध्या में पूरा वातावरण भक्तिमय बना हुआ है. यहां सरयू घाट पर सरयू आरती (Aarti at Saryu Ghat) की गई, जिसमें बड़ी संख्या में लोग मौजूद रहे. श्रद्धालुओं ने स्नान करने के बाद पूजा-अर्चना की और फिर रामलला (Ramlala) के दर्शन के लिए कतार में लग गए.

यह भी पढ़ें: राम नवमी पर होगा रामलला का 'सूर्य तिलक', देखने सपरिवार अयोध्या पहुंचे अरुण योगीराज

अयोध्या रेंज के आईजी प्रवीन कुमार ने कहा कि व्यवस्थाएं पहले से ही हैं. पूरे एरिया को जोन और सेक्टर्स में डिस्ट्रीब्यूट किया गया है. फोर्स के साथ ही वॉलेंटियर्स भी सुरक्षा इंतजामों में लगे हैं. यहां श्रद्धालुओं के आने का सिलसिला जारी है. बहुत सारे लोग रात में ही घाट के आसपास आकर ठहरे थे. राम मंदिर में साढ़े तीन बजे से दर्शन शुरू हो गए थे. पूर्वांचल एक्सप्रेस से भारी वाहन सुगमतापूर्वक जा रहे हैं. यहां जो लोग आ रहे हैं, उनके लिए सारी व्यवस्थाएं की जा रही हैं.

Advertisement

प्राण प्रतिष्ठा के बाद से बड़ी संख्या में रोज अयोध्या आ रहे श्रद्धालु

अयोध्या के श्री राम जन्मभूमि मंदिर में प्राण प्रतिष्ठा के बाद हर रोज बड़ी संख्या में लोग आ रहे हैं. इसको लेकर यहां विशेष तैयारियां की गई हैं. प्राण प्रतिष्ठा के समय यहां आने वाले श्रद्धालुओं के लिए होटल, धर्मशाला, गेस्ट हाउस और टेंट सिटी भी तैयार की गई थी. दर्शन के बाद लोग कहां-कहां ठहर सकते हैं, इसको लेकर भी खास तौर पर तैयारियां की गईं हैं. यहां हाईटेक टेंट सिटी भी तैयार की गई थी.

अयोध्या में श्री राम जन्मभूमि मंदिर के पास गुजरात की कंपनी प्रवेज ने करीब 8500 वर्ग मीटर में टेंट सिटी तैयार की थी, जिसमें प्रवेश द्वार पर मर्यादा पुरुषोत्तम श्रीराम की चरण पादुकाएं फव्वारे के बीच नजर तैयार की थीं. इसी के साथ तीर-धनुष, स्वास्तिक व ओम की उकेरी गईं आकृतियां भी बनाई गई थीं. वहीं हरा भरा प्राकृतिक वातावरण तैयार किया गया था.

आज सूर्य किरण करेगी रामलला का अभिषेक

श्री राममंदिर निर्माण समिति के अध्यक्ष नृपेंद्र मिश्र ने बताया कि राम नवमी के दिन रामलला के मस्तक पर दोपहर 12:16 बजे के करीब पांच मिनट के लिए सूर्य किरण किया जा रहा है और यहां आने वाले श्रद्धालु आशीर्वाद प्राप्त करें. उन्होंने कहा कि जिला प्रशासन रामनवमी की सारी व्यवस्थाएं कर रहा है. रामनवमी को लेकर आकर्षण भी है.

Advertisement

5 शताब्दियों की प्रतीक्षा के बाद मिला ये सौभाग्यः पीएम मोदी

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने अपने सोशल मीडिया हैंडल X पर लिखा है कि यह पहली रामनवमी है, जब अयोध्या के भव्य और दिव्य राम मंदिर में हमारे राम लला विराजमान हो चुके हैं. रामनवमी के इस उत्सव में आज अयोध्या एक अप्रतिम आनंद में है. 5 शताब्दियों की प्रतीक्षा के बाद आज हमें ये रामनवमी अयोध्या में इस तरह मनाने का सौभाग्य मिला है. यह देशवासियों की इतने वर्षों की कठिन तपस्या, त्याग और बलिदान का सुफल है. प्रभु श्रीराम भारतीय जनमानस के रोम-रोम में रचे-बसे हैं, अंतर्मन में समाहित हैं. भव्य राम मंदिर की प्रथम रामनवमी का यह अवसर उन असंख्य राम भक्तों और संत-महात्माओं को स्मरण और नमन करने का भी है, जिन्होंने अपना पूरा जीवन राम मंदिर के निर्माण के लिए समर्पित कर दिया.

---- समाप्त ----

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement