सोशल मीडिया पर दिखी ऐसी चीज, तबाह हो गई महिला की जिंदगी, टूटी 10 साल की शादी

extra marriage affair: ये महिला सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म फेसबुक का इस्तेमाल कर रही थी. तभी उसे एक प्रोफाइल दिखी. जिसे देखने के बाद उसके पैरों तले जमीन खिसक गई. महिला की 10 साल की शादी भी टूट गई.

Advertisement
फेसबुक पर महिला को ऐसी चीज दिखी कि उसकी शादी टूट गई (प्रतीकात्मक तस्वीर- Pexels) फेसबुक पर महिला को ऐसी चीज दिखी कि उसकी शादी टूट गई (प्रतीकात्मक तस्वीर- Pexels)

aajtak.in

  • नई दिल्ली,
  • 09 अप्रैल 2024,
  • अपडेटेड 9:58 AM IST

इस महिला को सोशल मीडिया इस्तेमाल करते वक्त एक ऐसी चीज दिख गई, जिससे उसके पैरों तले जमीन खिसक गई. उसकी शादी को 10 साल हो गए थे, दो बच्चे भी हैं. महिला का कहना है कि वो फेसबुक का इस्तेमाल कर रही थी. तभी उसके सामने अपने पति का एक बड़ा राज खुल गया. महिला फेसबुक में मांओं से जुड़े एक ग्रुप पर पोस्ट देख रही थी. इसमें एक महिला ने कमेंट कर लिखा कि वो अगले दिन अपने पति को फुटबॉल गेम में जाने से रोकने की योजना बना रही है और इसके लिए उसकी चाय में दवा मिलाकर देगी.
 
मिरर यूके की रिपोर्ट के अनुसार, ये महिला अन्य लोगों के कमेंट्स स्क्रोल करते हुए देखने लगी. तभी उसकी नजर एक महिला की प्रोफाइल पिक्चर पर पड़ी. इसमें हैरानी की बात ये थी कि प्रोफाइल पिक्चर में ये अंजान महिला जिस आदमी के साथ थी, वो इसका पति है. इसके बाद महिला हैरान रह गई. उसने अपने पति की किसी अन्य महिला के साथ तस्वीर देख ली थी. इसके बाद उसने इस प्रोफाइल को खंगालना शुरू कर दिया. उसके सामने कुछ कड़वे सच आए. उसे पता चला कि उसका पति किसी अन्य महिला से भी शादी कर चुका है. जिससे उसका एक बच्चा है.

Advertisement

इस महिला ने रेडिट पर अपनी कहानी शेयर की है. वो अपने पोस्ट में लिखती है, 'जाहिर तौर पर उन लोगों ने सभ्य तरीके से शादी की थी. मेरे पति ने अलग नाम और सरनेम के साथ एक और प्रोफाइल बनाई थी. मुझे लगता है कि उस बच्चे का सरनेम भी फर्जी है क्योंकि उस महिला ने वो तस्वीर भी शेयर की है, जब वो अपने बच्चे के लिए जन्म प्रमाण पत्र बनवाने गई थी और वहां बच्चे का पूरा नाम लिखा है.' 

इस महिला ने अपनी पोस्ट के जरिए लोगों से सलाह देने को कहा. उसने अपने पति के साथ फेसबुक पर दिखी महिला को भी मैसेज भेजा. जवाब में महिला ने लिखा कि वो नहीं जानती कि शख्स पहले से शादीशुदा है. उसने कहा कि उनकी दो साल पहले ही शादी हुई थी और बच्चा अभी 14 महीने का है. इसके बाद पोस्ट लिखने वाली महिला ने पति को तलाक देने का फैसला लिया.

Advertisement

वो कहती है कि पति के सामने उसका सच कहा तो पति ने उस दूसरी महिला के साथ रहने का चुनाव किया. वो घर छोड़कर चला गया. उसने एलिमनी देने से भी मना कर दिया. साथ ही धमकी दी कि वो नौकरी भी छोड़ देगा, ताकि बच्चों के लिए भी कोई पैसा न देना पड़े. महिला ने कहा कि उसे STD की बीमारी भी हो गई है. फिलहाल तलाक की प्रक्रिया जारी है. पोस्ट पर कमेंट करते हुए लोग महिला को सलाह दे रहे हैं.

---- समाप्त ----

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement