मेडिकल की दुनिया चमत्कारों से भरी हुई है, जहां हर दिन डॉक्टर कुछ न कुछ ऐसा काम कर डालते हैं. जिसे सुनकर लोग कई बार हैरान हो जाते हैं.
मेडिकल जगत के एक ऐसे ही चमत्कार की कहानी आपको बताने जा रहे हैं. जहां डॉक्टरों ने एक दुर्लभ सर्जरी कर बुलेट निकाली.
खास बात ये है कि बुलेट भी 'धड़कते हुए दिल' से निकाली. सर्जरी पूरी तरह सफल रही और शख्स भी अब ठीक है.
महिला को लगा कोरोना की वजह से जा नहीं रहा बुखार, निकला कैंसर
इस शख्स ने पकड़ी हैं दुर्लभ मछलियां! एक थी 'चीज बर्गर' की तरह
डेलीमेल की एक रिपोर्ट के मुताबिक, सर्जन डॉक्टरों ने यूक्रेनी सैनिक के धड़कते हुए दिल से ये गोली निकाली. ये सैनिक कीव में घायल हो गया था. अब ये सैनिक ठीक हो गया है और वापस रूस के खिलाफ युद्ध के मैदान में लौटना चाहता है.
इस सर्जरी को यूक्रेनी और बेलारूस मूल के डॉक्टरों ने अंजाम दिया. जिन्होंने धड़कते हुए दिल से बुलेट निकाल ली. वहीं इस सर्जरी का फुटेज भी सामने आया है, जिसमें दिख रहा है कि डॉक्टर कैसे बुलेट को निकाल रहे हैं.
ये सर्जरी कीव में मौजूद Feofaniya Hospital में हुई. इस अनूठी फुटेज में साफ तौर पर नजर आ रहा है कि डॉक्टर सर्जरी कर बुलेट निकाल रहे हैं और दिल तेजी से धड़क रहा है.
डॉक्टरों के साथ खड़ा नजर आया शख्स
जिस यूक्रेनी सैनिक के दिल में गोली लगी थी, वह सर्जरी होने के बाद ठीक और अपने पैरों पर खड़ा हुआ नजर आया. वह उन डॉक्टरों के साथ मौजूद था, जिन्होंने उसकी सर्जरी की थी. हालांकि, उसे अभी मेडिकल ड्रेसिंग और चेस्ट सपोर्ट की जरूरत पड़ेगी.
aajtak.in