Advertisement

ट्रेंडिंग

दुनिया की सबसे बड़ी बोट में घर खरीदने का मौका, करोड़ों में है कीमत

aajtak.in
  • नई दिल्ली ,
  • 30 जून 2021,
  • अपडेटेड 7:55 AM IST
  • 1/8

दुनिया की सबसे विशालकाय बोट को बनाने की प्लानिंग काफी तेजी से आगे बढ़ रही है. इस सुपरयाट में छह फ्लोर्स होंगे और 39 अपार्टमेंट्स होंगे. रिपोर्ट्स के अनुसार, हर अपार्टमेंट की कीमत लगभग 11 मिलियन डॉलर्स यानि 81 करोड़ के आसपास हो सकती है. (प्रतीकात्मक तस्वीर/getty images)

  • 2/8

इस 728 फुट लंबी सुपरयाट का नाम सोमनियो है. इसे साल 2024 में लॉन्च करने की तैयारियां चल रही हैं. प्रेस रिलीज के मुताबिक, सोमनियो को बनाने में लगभग 600 मिलियन डॉलर्स यानि लगभग 44 अरब का खर्चा आएगा. 

  • 3/8

गौरतलब है कि इस समय दुनिया की सबसे लंबी सुपरयाट अज्जाम है. हालांकि ये सिर्फ 600 फीट लंबी है. सोमनियो के सहारे लोग ना केवल दुनिया के सबसे बड़े याट का मजा उठा सकते हैं बल्कि यहां मौजूद लक्जरी अपार्टमेंट्स में कई शानदार सुविधाएं भी मिलेंगी. 
 

Advertisement
  • 4/8

 खास बात ये है कि लोग इन अपार्टमेंट्स को तभी खरीद सकते हैं जब आपको इसे खरीदने का ऑफर मुहैया कराया जाएगा. हर अपार्टमेंट का अपना एक अलग जिम होगा. इसके अलावा इन अपार्टमेंट्स में लाइब्रेरी, किचन और डाइनिंग स्पेस भी मिलेगा.   (प्रतीकात्मक तस्वीर/getty images)

  • 5/8

 इस प्रोजेक्ट को कार्ल ले सोउफ हेड कर रहे हैं. वे सोमनियो ग्लोबल के भी इंचार्ज हैं. बता दें कि सोमनियो जैसी विशालकाय बोट को स्वीडिश डिजाइन कंपनी टिलबर्ग डिजाइन और लंदन बेस्ड कंपनी विंच डिजाइन ने मिलकर तैयार किया है.  (प्रतीकात्मक तस्वीर/getty images)

  • 6/8

 फाइनेंशियल टाइम्स के मुताबिक, सोमनियो में अपार्टमेंट खरीदने वाले लोगों को ना केवल एक प्राइवेट बोट में घूमने का एहसास होगा बल्कि इसके चलते उन्हें कई दिलचस्प लोगों से मिलने का और नेटवर्किंग बढ़ाने का भी मौका मिलेगा.   (प्रतीकात्मक तस्वीर/getty images)

Advertisement
  • 7/8

 डेली मेल की एक रिपोर्ट के मुताबिक, सोमनियो में वर्ल्ड क्लास मेडिकल केयर मिलेगी. इसके अलावा अपार्टमेंट के मालिकों को महामारियों से पूर्ण सुरक्षा दिलाई जाएगी. वही इसके अलावा हर तरह के ग्लोबल रिस्क का इस याट में ध्यान रखा जाएगा.   (प्रतीकात्मक तस्वीर/getty images)

  • 8/8

फाइनेंशियल टाइम्स की रिपोर्ट के अनुसार, सोमनियो को नॉर्वे में तैयार किया जा रहा है और ऑफ प्लान सेल के सहारे आर्थिक सहायता मिलेगी जिससे इस विशालकाय बोट के बाकी के कंस्ट्रक्शन का काम किया जा सकता है.  (प्रतीकात्मक तस्वीर/getty images)

Advertisement

लेटेस्ट फोटो

Advertisement