एक महिला के खिलाफ कोर्ट ने अरेस्ट वॉरंट जारी कर दिया है क्योंकि उन्होंने खचाखच भरी बस की पिछली सीट पर बॉयफ्रेंड के साथ शारीरिक संबंध बनाए थे. वहीं, मानसिक स्वास्थ्य की समस्या की वजह से महिला के बॉयफ्रेंड के ऊपर से आरोप हटा लिए गए. ये मामला ऑस्ट्रेलिया के न्यू साउथ वेल्स का है. (प्रतीकात्मक फोटो)
बस में सेक्स के मामले में 31 साल की महिला वंडर फ्रेंच को 26 नवंबर को न्यूकैसल के कोर्ट में सजा सुनाई जानी थी, लेकिन वह कोर्ट नहीं पहुंची. इसके बाद जज ने उनके खिलाफ अरेस्ट वारंट जारी कर दिया. (प्रतीकात्मक फोटो)
हालांकि, वकील ने कहा कि फ्रेंच ने उनसे कहा था कि वह अदालत में मौजूद रहेगी. वहीं, पुलिस कार्रवाई का विरोध करने और उनसे बदसलूकी करने के लिए कोर्ट ने पहले ही फ्रेंच को दोषी करार दिया है. (प्रतीकात्मक फोटो)
फ्रेंच 29 मार्च 2019 को सुबह करीब 10 बजे 24 साल के युवक रयान जोन्स के साथ संबंध बनाती हुई पकड़ी गई थी. फ्रेंच ने कोर्ट में आपत्तिजनक व्यवहार सहित अपने ऊपर लगे कई आरोपों को कबूल कर लिया था. (प्रतीकात्मक फोटो)
बस ड्राइवर को मिरर में कपल की अश्लील हरकत दिखी थी. जब बस स्टॉप पर रुकी तो ड्राइवर ने कपल को बस से उतरने को कहा. हालांकि, कपल ने बस के ड्राइवर से बदतमीजी की. (प्रतीकात्मक फोटो)
घटना के बाद बस ड्राइवर ने अलार्म का बटन दबा दिया था. इसके बाद कपल ने दूसरी बस में यात्रा करने की कोशिश की थी. लेकिन अन्य बस में भी दोनों को एन्ट्री नहीं मिली थी. (प्रतीकात्मक फोटो)
दुनिया के ज्यादातर देशों में सार्वजनिक जगहों पर सेक्स पर बैन है, बावजूद इसके अक्सर ऐसे कुछ मामले सामने आते रहते हैं. कई देशों में जहां ऐसे केस में कड़ी कार्रवाई की जाती है, वहीं कई देशों में कपल को वार्निंग देकर छोड़ दिया जाता है. (प्रतीकात्मक फोटो)
बीते हफ्ते ऑस्ट्रेलिया के पर्थ स्थित लांगले पार्क में दिन के उजाले में एक कपल पार्क में शारीरिक संबंध बनाते हुए कैमरे में कैद हो गए थे. वीडियो फुटेज से पता चला था कि घटना के दौरान पार्क में कई आम लोग भी घूम रहे थे.
पर्थ के सार्वजनिक पार्क में दिन के उजाले में कपल के शारीरिक संबंध बनाने के बाद पुलिस मामलों की महिला मंत्री ने रिएक्शन दिया था. पश्चिमी ऑस्ट्रेलिया की पुलिस मिनिस्टर मिशेल रॉबर्ट्स ने कहा है कि पार्क में जो हुआ वह एक बार की घटना है. मंत्री ने एक सवाल के जवाब में कहा कि बेवकूफी भरी ऐसी हर हरकत को रोका जाना संभव नहीं है.
मंत्री मिशेल रॉबर्ट्स ने कहा था कि समय-समय पर क्रेजी लोग क्रेजी चीजें करते रहते हैं. लेकिन उम्मीद करती हूं कि यह एक बार की घटना होगी. यह इस बात के संकेत नहीं देता कि ऐसा दोहराया जाएगा.
ब्रिटेन के वेस्ट ससेक्स में 51 साल के डेविड मन्डेविले और 38
साल की लूसी एलिस पार्किंग में खड़ी कार के ऊपर संबंध बनाते पकड़े गए थे.
कपल पर कोर्ट ने करीब 30 हजार रुपये का जुर्माना लगाया था.
वहीं, इसी साल दिल्ली का एक वीडियो भी काफी वायरल हुआ था. वीडियो में एक कपल ने जान जोखिम में डालकर प्यार का सार्वजनिक इजहार किया था. प्यार के खतरनाक स्टंट के दौरान लड़की बाइक पर लड़के के आगे आ गई थी.
बाइक पर लड़के के आगे आकर लड़की उसे चूमने लगी थी. सोशल मीडिया पर ये वीडियो वायरल हो गया था. घटना के वक्त सड़क पर ट्रैफिक काफी अधिक थी.