''जाको राखे साईयां मार सके न कोई'' की कहावत तो कई बार सुनी होगी लेकिन ऐसा वीडियो में देखने के मौके कम ही आते हैं. ऐसा ही एक वाकया महाराष्ट्र के गढ़चिरोली जिले में वडसा रेलवे स्टेशन पर दिखाई दिया जिसमें एक लड़के ने ट्रेन के नीचे लेटकर अपनी जान बचाने की कोशिश की और उसमें वह सफल भी रहा.
रेलवे स्टेशन पर एक लड़के के ऊपर से पूरी मालगाड़ी गुजर गई और उसे खरोंच तक नहीं आई. मालगाड़ी निकल जाने के बाद वह लड़का भी पटरियों से उठकर अपने घर चला गया.
घटना मंगलवार को वडसा रेलवे स्टेशन पर घटी. हालांकि, कुछ लोगों ने इसका वीडियो बनाकर उसे सोशल मीडिया पर वायरल कर दिया.
मंगलवार को दोपहर गोंदिया से बल्लारशाह की ओर जाने वाली पैसेंजर गाड़ी वडसा रेलवे स्टेशन पर पहुंची। ट्रेन में सवार एक लड़का नीचे लेकिन ब्रिज से न जाते हुए दूसरी ओर पटरी पार करने लगा.
इसी बीच बल्लारशाह से गोंदिया की ओर जाने वाले मालगाड़ी उसकी ओर तेजी से आ रही थी। लड़के ने जब देखा कि मालगाड़ी उसकी ओर आ रही है तो लड़के ने एक हैरतअंगेज कदम उठाया.
एक क्षण की भी देरी न करते हुए वह दो पटरियों के बीच सो गया जिसके बाद मालगाड़ी उसके उपर से गुजर गई. उसे खरोंच तक नहीं आई.
मालगाड़ी लड़के के ऊपर से धड़ाधड़ निकलते चली गई. उसके बाद लड़का उठा और वहां से चला गया.
उस लड़के के चले जाने से उसका नाम-पता नहीं चल पाया. हालांकि, कुछ लोगों ने इसका वीडियो बनाकर सोशल मीडिया पर वायरल कर दिया.