एक शख्स 85 लाख रुपये से अधिक कीमत का एक केला खा गया. इस केले को अमेरिका में एक आर्ट शो में प्रदर्शित किया गया था. एक टेप के जरिए केले को दीवार से चिपकाकर रखा गया था. हालांकि, केला खाने की घटना के बाद किसी तरह का विवाद नहीं हुआ.
यह केला इटली के आर्टिस्ट मौरिजिओ केटलन का आर्ट वर्क था. इसे उन्होंने फ्रेंच शख्स को 85 लाख रुपये से अधिक मूल्य में बेच दि था जिसके बाद इसे प्रदर्शन में जगह दी गई थी.
खुद को अमेरिकन आर्टिस्ट बताने वाले डेविड डटुना ने इंस्टाग्राम पर एक वीडियो पोस्ट किया जिसमें वे केले के पास जाते और दीवार से उखाड़कर उसे खाते दिखाई पड़ते हैं. इस दौरान वे कहते हैं- 'आर्ट परफॉर्मेंस, भूखा आर्टिस्ट. शुक्रिया, बहुत अच्छा लगा.' डेविड डटुना के केला खाने के 15 मिनट के भीतर एक दूसरा केला वहां दीवार पर लगाया गया.
हालांकि, डेविड के केला खाने के बाद वहां मौजूद काफी लोग हैरान रह गए. आर्ट गैलरी के एक अधिकारी भी डेविड के पास पहुंचे और सवाल-जवाब किया. लेकिन बाद में आर्ट गैलरी से जुड़े लुसिअन टेरास ने बताया- 'उस शख्स ने आर्ट वर्क बर्बाद नहीं किया. वह केला एक आइडिया था.'
बता दें कि केले का ये आर्ट बनाने वाले मौरिजिओ केटलन वहीं आर्टिस्ट हैं जिन्होंने 18 कैरेट सोने का टॉयलेट तैयार किया था और उसका नाम अमेरिका रखा था.
केटलन ने अपने सोने का टॉयलेट एक बार डोनाल्ड ट्रंप को भी ऑफर किया था. सितंबर में यह टॉयलेट फिर चर्चा में आया था जब ब्रिटेन के Blenheim पैलेस से इसे चोरी कर लिया गया था. इस टॉयलेट की कीमत 35 करोड़ से 42 करोड़ रुपये तक आंकी गई थी. देखें VIDEO-