Advertisement

ट्रेंडिंग

मौजपुर: तनी थी पिस्तौल, फिर भी भीड़ के सामने खड़ा रहा कॉन्स्टेबल

aajtak.in
  • 24 फरवरी 2020,
  • अपडेटेड 6:02 PM IST
  • 1/11

नागरिकता संशोधन कानून (सीएए) के खिलाफ प्रदर्शन कर रहे लोग और समर्थक जब आमने-सामने हुए तो माहौल दहशतनुमा हो गया. दोनों ओर जमकर पत्थरबाजी की गई और कई गाड़ियों में आग लगा दी गई. द‍िल्ली के मौजपुर से जाफराबाद वाली सड़क पर यह फायरिंग की गई है.

  • 2/11

इस बीच एक वीडियो सामने आया है, जिसमें एक लड़का हाथ में तमंचा लेकर फायरिंग कर रहा है. लड़के ने फायर‍िंग करते-करते अपनी प‍िस्तौल एक कॉन्स्टेबल के सीने पर रख दी लेक‍िन पुल‍िस कॉन्स्टेबल वहां से ह‍िला नहीं.

  • 3/11

मौजपुर में सीएए समर्थकों और विरोधियों के बीच लगातार तनाव बना हुआ है. रव‍िवार की हिंसा के बाद सोमवार को फिर दोनों पक्षों के बीच पत्थरबाजी हुई.

Advertisement
  • 4/11

सोमवार सुबह 11 बजे से शुरु हुआ हंगामा दोपहर करीब 2 बजे तक चलता रहा. मौजपुर में सुबह हालात इतने बेकाबू हो गए थे, जिसके बाद पुलिस को टियर गैस का इस्तेमाल करना पड़ा.

  • 5/11

पूरे इलाके में पैरामिलिट्री फोर्स के अलावा दिल्ली पुलिस के जवान तैनात हैं, लेकिन भीड़ अब भी वहां मौजूद है.

  • 6/11

मौजपुर में हालात इतने बेकाबू हो गए. यहां एक शख्स ने 8 राउंड फायर‍िंग की. इस फायर‍िंग में द‍िल्ली पुलिस का एक हैड कॉन्स्टेबल रतनलाल की मौत हो गई.

Advertisement
  • 7/11

यह पुल‍िसकर्मी गोकुलपुरी के एसीपी ऑफ‍िस में पोस्टेड था. (Photo: ANI)


  • 8/11

सीएए के खिलाफ रविवार को विरोध प्रदर्शन के दौरान जाफराबाद, मौजपुर और दयालपुर में हुई हिंसा मामले में पुलिस ने 4 FIR दर्ज की है. (Photo: ANI)




  • 9/11

रविवार को अलग-अलग इलाकों में हुई हिंसक झड़प में 10 पुलिसकर्मियों समेत एक आम नागरिक घायल हो गया था. (Photo: PTI)





Advertisement
  • 10/11

इसके साथ ही BJP नेता कपिल मिश्रा के खिलाफ रव‍िवार को  जाफराबाद में भड़काऊ भाषण देने और हिंसा भड़कने के आरोप में जाफराबाद थाने में शिकायत दर्ज करवाई गई है. (Photo: ANI)


  • 11/11

ये शिकायत कड़कड़डूमा कोर्ट के 6 वकीलों ने दर्ज करवाई है. (Photo: AP)

Advertisement
Advertisement