कोरोना वायरस की महामारी के बीच लॉकडाउन में मिली रियायत के पहले ही दिन से दिल्ली में शराब की दुकानों पर सोशल डिस्टेंसिंग की जमकर धज्जियां उड़ रही
हैं. कई जगहों पर उमड़ी भीड़ के कारण तो पहले दिन दुकानें भी बंद करनी पड़ी
थी. अब हाल ये है कि लोग लाइन तो लगा रहे हैं लेकिन खुद खड़े होने की बजाय
अपने सामानों को वहां रख दे रहे हैं.
(Photos: ANI)
दरअसल, न्यूज एजेंसी एएनआई ने दिल्ली के कई इलाकों से तस्वीरें
जारी की हैं जिसमें साफ दिख रहा है कि लोग कैसे कैसे जुगाड़ कर रहे हैं.
कहीं-कहीं तो सोशल डिस्टेंसिंग की धज्जियां उड़ रही हैं और कहीं लोग
लाइन में बने गोले की जगह कुछ और रखे हैं.
(Photos: ANI)
वसंत विहार इलाके में लोग
अपने स्थान पर लाइन में हेलमेट, बोतल और जूते रख रहे हैं. और खुद या तो
कहीं आसपास खड़े दिख रहे हैं या गायब दिख रहे हैं.
(All Photos: ANI)
इसके अलावा
कृष्णा नगर में भी यही हाल है. वहां भी लाइन में बने गोले में लोग नहीं
हैं, बल्कि उनके सामान रखे हुए हैं. यहां दुकानों पर लंबी लाइनें दिख रही
हैं.
यह नजारा किसी एक इलाके तक ही सीमित नहीं है, जिस दिन से
लॉकडाउन में रियायत मिली है, पूरी दिल्ली में शराब की दुकानों पर सोशल
डिस्टेंसिंग का पालन कराने के लिए पुलिस संघर्ष करती नजर आई है.
हालांकि
इस सबके बीच दिल्ली सरकार ने शराब की बिक्री के लिए ई-टोकन सिस्टम लागू कर
दिया है. सरकार ने यह सिस्टम शराब की दुकानों पर लग रही भीड़ को देखते हुए
लिया है. ताकि दुकानों पर नियमानुसार सोशल डिस्टेंसिंग का पालन कराया जा
सके. इसके लिए सरकार ने एक वेब लिंक जारी किया है, जिसपर जाकर कोई भी
व्यक्ति अपनी जानकारी भर कर शराब खरीदने का समय ले सकता है. इसके बाद उसके
मोबाइल पर ई-कूपन भेज दिया जाएगा.
मालूम हो कि लॉकडाउन 3.0 में
केंद्र सरकार ने कुछ रियायतें दी हैं. इसमें कुछ शर्तों के साथ शराब की
दुकानों को खोलने की भी छूट दी गई है. केंद्र सरकार की गाइडलाइंस का पालन
करते हुए दिल्ली सरकार ने सोमवार से राजधानी में स्थित करीब 200 दुकानों को
खोलने की अनुमति दे दी.