प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के आह्वान पर रविवार को पूरे देश में जनता कर्फ्यू लगा हुआ. इसके बाद शाम को पांच बजे लोगों ने टाली, थाली और घंटी बजाकार उन कोरोना कमांडोज का आभार व्यक्त किया जो कोरोना वायरस के खौफ के बीच लोगों के लिए काम कर रहे हैं. लेकिन देश में कई शहरों में लोग सड़कों पर थालियां पीटते और जुलूस निकालते भी दिखे.
(All Photos: SocialMedia)
दरअसल, पीएम मोदी ने जनता कर्फ्यू का आह्वान ही इसलिए किया था कि लोगों
सोशल दूरी बनाए रखें ताकि वायरस को फैलने से रोका जा सके लेकिन लोग शाम
होते-होते सड़कों पर उतर आए. इनकी काफी तस्वीरें वायरल हो रही हैं.
मध्य
प्रदेश के इंदौर शहर में तो लोगों ने बकायदा कुछ लोगों ने रैली के रूप में
एकत्रित होकर नारे लगाए. देखते ही देखते वहां लोगों की भीड़ लग गई. जबकि
कोरोना वायरस के फैलाव को रोकने के लिए भीड़ ना लगाना ज्यादा आवश्यक है.
सोशल
मीडिया पर कई ऐसे वीडियोज और फोटो वायरल हो रहे हैं जिसमें लोग और बच्चे
सब सड़कों पर घूम रहे हैं. यहां तक कि लोगों ने थालियां तक फोड़ डालीं. फूटी
हुई थालियों की तस्वीरें सोशल मीडिया पर तैर रही हैं.
पीएम मोदी ने की ये थी अपील:
देश
के नाम अपने संबोधन में पीएम मोदी ने साफ़ कहा था कि हमें इसे वायरस को
फैलने से रोकना है. उन्होंने अपील की थी कि हम अपने घरों से ना निकलें,
बल्कि दरवाजे और खिड़की से ही आभार अर्पित करें. इसके बावजूद भी कुछ शहरों
में ऐसा देखा गया कि लोग सड़क पर उतर आए.
हालांकि रविवार को सुबह से
शाम पांच बजे तक लोग घरों में ही कैद नजर आए. पूरा दिन उन्होंने जनता
कर्फ्यू को समर्थन दिया. सड़कों और शहरों में सन्नाटा छाया रहा.