दुबई एयरपोर्ट पर फंसे 20 भारतीयों ने सांसद भगवंत मान सहित विभिन्न सरकारों से लगाई मदद की गुहार लगाई है. उन्होंने वीडियो बनाकर कहा है कि उनके पास न कोई पैसा है और न ही कुछ खाने को मिल रहा है. दुबई सरकार ने 25 मार्च तक उनका हवाई अड्डा खाली करने का अल्टीमेटम दे दिया है.
दरअसल, दुबई सरका को 25 मार्च को अपना अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डा बंद करना है. फंसे लोगों में से एक युवक पंजाब के जिला मोगा के गांव हिम्मतपुरा का है. उसके परिवार ने उसे वापस लाने की गुहार लगाई है.
महामारी कोरोना का खौफ कितना अधिक है वह इस बात से लगाया जा सकता है कि मौजूदा समय में 20 भारतीय दुबई अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डे पर फंसे हुए है. फंसे हुए लोगों के मुताबिक न तो उन्हें उनका अपना देश भारत स्वीकार करने को तैयार है और न ही उन्हें स्पेन वापस बुलाने को तैयार है.
इसके अलावा दुबई सरकार ने भी उन्हें 25 मार्च तक हवाई अड्डा खाली करने का अल्टीमेटम दिया है क्यूंकि दुबई सरकार को भी अपना हवाई अड्डा बंद करना है. इन फंसे हुए लोगों ने एक वीडियो वायरल कर कहा है कि उनके पास न तो रुपये हैं और न ही खाने के लिए कुछ है. इसके इलावा उन्हें हवाई अड्डे पर लगी बेन्च पर ही सोना पड़ रहा है. फंसे हुए लोगों ने देश के प्रधान मंत्री नरेंद्र मोदी सहित राज्य सरकार से भी उन्हें दुबई से सुरक्षित निकालने की गुहार लगाई है.
पीड़ित परिवार ने बताया कि उनके 35 साल के बेटे हरजिंदर सिंह के पास स्पेन की नागरिकता है. वह 26 फरवरी को स्पेन गया था जहां से वह 18 मार्च को भारत के लिए वापस रवाना हुआ था. इसी यात्रा में उसका दुबई में स्टे था. वे लोग दुबई तो पहुंच गए, लेकिन उसके बाद न तो उन्हें भारत सरकार अपने देश में आने दे रही है और न ही उन्हें वापस स्पेन भेजा जा रहा है. (Demo Photo)
इसके इलावा दुबई सरकार ने भी उन्हें ये कहकर 25 मार्च तक का अल्टीमेटम दिया है कि उन्हें अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डा बंद करना है जिसके चलते पीड़ित युवक के परिजनों ने दो सरकारों में फंसे भारतीयों को सुरक्षित भारत लाने की गुहार लगाई है. (Demo Photo)