Advertisement

ट्रेंडिंग

भारत के वैज्ञानिकों ने की कोरोना वायरस की पहचान, तस्वीर जारी

aajtak.in
  • 27 मार्च 2020,
  • अपडेटेड 2:50 PM IST
  • 1/7

भारत समेत पूरी दुनिया इस समय कोरोना जैसे जानलेवा वायरस के प्रकोप से जूझ रही है. भारत में यह वायरस अब तक 27 लोगों की जान ले चुका है और 1000 से ज्यादा इससे प्रभावित हैं. अब इस वायरस को लेकर पहली बार भारतीय वैज्ञानिकों को बड़ी सफलता मिली है.

  • 2/7

माइक्रोस्कोपी के जरिए वैज्ञानिकों ने कोरोना वायरस के रूप का पता लगा लिया है और इसकी तस्वीर भी जारी की है. कोरोना वायरस की जो तस्वीर भारतीय वैज्ञानिकों ने जारी किया है उसमें वायरस एक बिंदु से भी काफी छोटा नजर आ रहा है.

  • 3/7

वैज्ञानिकों ने इस वायरस की पहचान बीते 30 जनवरी को भारत में कोरोना के पहले मरीज के गले की नली से लिए गए नमूनों की जांच के बाद की है. इसके बाद माइक्रोस्कोप के जरिए इसकी तस्वीर ली गई है.

Advertisement
  • 4/7

इस शोध को इंडियन जर्नल ऑफ मेडिकल रिसर्च के नए संस्करण में प्रकाशित किया गया है. माना जा रहा है कि इस उपलब्धि से भारतीय वैज्ञानिक जल्द ही इस जानलेवा वायरस के इलाज तक भी पहुंच जाएंगे जिसने पूरी दुनिया में कहर बरपा दिया है.

  • 5/7

बता दें कि कोरोना वायरस भारत में अपना पैर लगातार पसारता जा रहा है. शुक्रवार सुबह तक देश में कोरोना से पीड़ित लोगों की संख्या 1000 के पार पहुंच गई. लॉकडाउन के चलते आम जनमानस को मुश्किलों का सामना करना पड़ रहा है और हजारों मजदूर अपने घरों के लिए पैदल ही निकल रहे हैं.

  • 6/7

नोएडा में कोरोना वायरस संक्रमितों के 4 नए केस सामने आए हैं. इन नए मरीजों के साथ ही यहां अब तक कुल संख्या 31 तक पहुंच गई है.

Advertisement
  • 7/7

केंद्र सरकार ने राज्य सरकारों को लॉकडाउन का सख्ती से पालन कराने का निर्देश दिया है. इसके लिए कैबिनेट सेक्रेटरी राज्य के प्रमुख सचिवों और डीजीपी के संपर्क में हैं. देखा जा रहा है कि कई राज्यों में लोग सड़कों पर उतरे हैं और लॉकडाउन का पालन नहीं कर रहे. इसे देखते हुए सरकार ने यह निर्देश जारी किया है.

Advertisement
Advertisement