नये साल पर लोग अपने चहेतों को गिफ्ट देने की तैयारी कर रहे हैं. ऐसे में कानपुर में एक शख्स ने अपनी पत्नी के लिए नये साल पर अनोखा सरप्राइज गिफ्ट तैयार किया है.
दरअसल, संजय तिवारी नाम के इस पति ने एक प्याज का बुके तैयार करवाया है, जिसे वो अपनी पत्नी को नये साल पर बकायदा गिफ्ट देंगे.
इस प्याज के बुके की कीमत 700 रुपये है और इसमें 2 किलो से ज्यादा प्याज का इस्तेमाल किया गया है.
हालांकि प्याज से बने इस अनोखे बुके को देखकर लोग इसे काफी पसंद कर रहे हैं और बनाने वाले की तरीफ भी. प्याज के इस बुके की डिमांड भी बढ़ गई है.
बुके बनवाने वाले संजय तिवारी ने कहा कि ये अपने परिवार को देने के लिए तैयार करवाया है. नए साल में नया गिफ्ट है. तो वहीं, बुके तैयार करने वाले रोहित ने कहा कि ये मेरे पास आये थे. इन्होने कुछ अलग हट के बुके बनाने को कहा तो प्याज का जिक्र हुआ. फिर प्याज का बुके बनाया. इसकी काफी डिमांड है.