टिक-टॉक (TikTok) के चक्कर में पड़कर एक शादीशुदा महिला लापता हो गई तो उसका पति अपनी शिकायत लेकर पुलिस के पास पहुंचा. पुलिस भी उसकी कहानी सुनकर हैरान रह गई. यह सनसनीखेज मामला पश्चिम बंगाल के हुगली का है.
हुगली के चुंचुड़ा भगवती डंगा में रहने वाले प्रसनजीत मंडल की पत्नी प्रतिमा मंडल टिक टॉक (TikTok) वीडियो बनाती थी. इस वीडियो में उसका नाम जासमीन है. 9 महीने में उसके चार लाख 28 हजार फॉलोवर बन गए थे.
कम समय में उसकी ख्याति तेजी से बढ़ी. पटना, दिल्ली सहित विभिन्न जगहों में उसकी मांग बढ़ गई थी. कभी वह अपने पति के साथ तो कभी अकेले ही हवाई सफर करती थी.
अलग-अलग गीतों पर अपनी होंठ हिला कर वह वीडियो बनाती थी. लड़कों में उसकी बहुत कद्र थी. वीडियो के जरिए वह रुपया भी कमाती थी. पति को इसे लेकर कोई आपत्ति नहीं थी, बल्कि पति भी उसे इस काम के लिए उत्साहित करता था. प्रतिमा ने दो मोबाइल फोन भी खरीद लिए थे.
प्रतिमा ने अपने पति को बताया था कि वह 31 दिसंबर को दिल्ली जाएगी और 4 जनवरी को वापस लौटकर आ जाएगी. उसके बाद हावड़ा से ट्रेन पकड़ने के बाद उसका फोन बंद हो गया. बीच में एक दिन फोन मिला तो उसने बताया कि वह नई दिल्ली में है. वहां पर वह रैंप शो करेगी. रैंप शो कराने का वादा उससे एक अजनबी शख्स ने किया था. उसके बाद से उससे कोई संपर्क नहीं हो पाया. उस अजनबी शख्स का भी फोन बंद मिला.
टिक टॉक (TikTok) की वजह से परिवार का सर्वनाश हो गया, ऐसा उनके पति प्रसनजीत
मंडल का कहना है. प्रसनजीत अब अपनी पांच साल की बेटी को लेकर भी चिंतित
हैं कि अब उसका पालन कैसे होगा?