Advertisement

ट्रेंडिंग

जब 2 देशों के प्रमुख आए करीब, दोस्ती की खूब हो रही चर्चा

aajtak.in
  • 14 दिसंबर 2019,
  • अपडेटेड 9:20 PM IST
  • 1/5

यूरोपियन यूनियन के समिट में मुलाकात के बाद दो राष्ट्र प्रमुखों की दोस्ती के काफी चर्चे हो रहे हैं. ब्रसेल्स में हुई मुलाकात के कुछ ही देर बाद फिनलैंड की प्रधानमंत्री सना मरीन और फ्रांस के राष्ट्रपति एमैनुएल मैक्रों दोस्त बनते दिखाई दिए. डेली मेल के मुताबिक, दोनों ने जोक्स शेयर किए और ठहाके लगाए. उन्होंने गालों पर किस करके एक-दूसरे का स्वागत किया.

  • 2/5

सना मरीन हाल ही में फिनलैंड की प्रधानमंत्री बनी हैं. सना वर्तमान में दुनिया की सबसे कम उम्र की प्रधानमंत्री हैं. सना की उम्र महज 34 साल है. प्रधानमंत्री बनने के बाद यह पहली बार है जब वह अंतरराष्ट्रीय मंच पर राजनेताओं से मिल रही हैं.

  • 3/5

12 और 13 दिसंबर को ब्रसेल्स में यूरोपियन यूनियन समिट का आयोजन हुआ था. इस दौरान दुनिया के प्रमुख नेताओं ने क्लाइमेट चेंज, ईयू बजट, ब्रेग्जिट, रूसी प्रतिबंध और यूरो जोन को लेकर चर्चा की.

Advertisement
  • 4/5

समिट के दौरान सना मरीन ने कहा कि हमें क्लाइमेट चेंज के लक्ष्य पर काम करना है. नई जेनरेशन हमसे कार्रवाई की उम्मीद कर रही है. हमें लोगों की उम्मीदों को पूरा करना है. मैं क्लाइमेट इश्यू को लेकर चिंतित हूं.

  • 5/5

सना मरीन ने कहा कि क्लाइमेट को लेकर हमें और काम करना होगा और तेजी से करना होगा. यह हमारे बच्चों के भविष्य की बात है. मैं एक कॉमन लक्ष्य तय करने के बारे में सोच रही हूं.

Advertisement
Advertisement