दुनिया में लोग इस कदर भागमभाग जीवन शैली जी रहे हैं कि वे प्राइवेट चीजें भी अब खुलेआम करने लगे हैं. ऐसा ही एक मामला सामने आया है जहां एक कपल चलती ट्रेन में लोगों के सामने ही ऐसा कुछ करने लगा कि वह वायरल हो गया.
मामला पश्चिमी आस्ट्रेलिया का है, जहां एक कपल लोकल ट्रेन में यह सब उस दौरान करने लगा जब वहां लोग मौजूद थे और उसी डिब्बे में कई अन्य यात्री भी देखे गए.
फेसबुक ग्रुप से हुई वायरल:
डेली मेल की एक रिपोर्ट के मुताबिक मंगलवार की सुबह कपल की तस्वीर एक फेसबुक ग्रुप में पोस्ट की गई और यह वहीं से वायरल हो गई है. तस्वीर पुलिस के पास पहुंची.
डिब्बे में कई और भी युवक:
तस्वीर में दिख रहा है कि महिला ट्रेन की सीट पर खड़ी हुई है जबकि शख्स ट्रेन की सीट पर बैठा हुआ है. आश्चर्य की बात यह है कि इस दौरान डिब्बे में कई और भी युवक थे.
मिडलैंड में हुई घटना:
रिपोर्ट के मुताबिक यह वाकया मिडलैंड का है, मिडलैंड आस्ट्रेलिया के पूर्वोत्तर इलाके में पड़ता है और यहां के लिए मिडलैंड रेलवे लाइन की ट्रेने जाती हैं.
डिब्बे में मौजूद अन्य लोगों ने बताया कि वे इस बात से खुश हैं कि वे उस दिन ट्रेन में पकड़े नहीं गए, क्योंकि वे भी वहां मौजूद थी. जबकि एक ने बताया कि उसने उस दिन यात्रा ही नहीं की.
वेलैंड स्टेशन पर उतर गया कपल:
कुछ प्रत्यक्षदर्शी यात्रियों ने यह भी बताया कि वे दोनों वेलैंड स्टेशन पर उतर गए थे.
पुलिस ने नहीं की जांच:
पश्चिमी आस्ट्रेलिया की पुलिस ने डेली मेल को बताया कि हमें इस वायरल पोस्ट के बारे में जानकारी थी लेकिन हमने कोई जांच शुरू नहीं की है. पुलिस के एक प्रवक्ता ने बताया कि दुर्भाग्य से पर्याप्त साक्ष्य मौजूद नहीं था कि क्या यह सच में हुआ और क्या यह घटना यहीं की है.