कोरोना वायरस का कहर जारी है. इसके नए-नए लक्षण सामने आ रहे हैं. इसी बीच एक अध्ययन में अब कोरोना वायरस के एक नए लक्षण का पता चला है. अगर आंखों का रंग बदल रहा है तो यह कोरोना वायरस का लक्षण हो सकता है.
(Photo: Getty)
कनाडा के नेत्र विज्ञान के एक जर्नल में प्रकाशित अध्ययन ने यह बताया गया
है कि आंख का रंग बदल और या गुलाबी हो जाना कोरोना वायरस का लक्षण हो सकता
है.
पीटीआई ने उस शोध के हवाले से एक रिपोर्ट में बताया है कि शोधकर्ताओं
ने उल्लेख किया कि मार्च में एक 29 वर्षीय महिला रॉयल एलेक्जेंड्रा
अस्पताल के नेत्र संस्थान अलबर्टा में इन्हीं लक्षणों के साथ पहुंची. उस
महिला का कोरोना टेस्ट पॉजिटिव आया.
(Photo: Getty)
कनाडा के अलबर्टा विश्वविद्यालय
में ही सहायक प्रोफेसर कार्लोस सोलर्ट ने बताया कि इस मामले में सबसे
दिलचस्प बात यह थी कि इस बीमारी का मुख्य कारण सांस लेने की तकलीफ नहीं
बल्कि आंखो का रंग बदलना था. और इसीलिए उस महिला का टेस्ट पॉजिटिव आया. उस
महिला को बुखार और खांसी भी नहीं था.
(Photo: Getty)
हालांकि इससे पहले भी अमेरिका के
नेत्र रोग विशेषज्ञों के एसोसिएशन ने कोरोना रोगियों में आंखों के लक्षणों
पर आधारित एक शोध पत्र इसी आधार पर एक अपडेट किया था, इसमें बताया गया था
कि मरीजों को देखने वाले नेत्र चिकित्सक कोरोना से संबंधित सामान्य लक्षणों
के बारे में पूछते हैं और यदि रोगी इन लक्षणों के बारे में बताता है तो
उसे कोरोना वायरस परीक्षण से गुजरने की सलाह दी जानी चाहिए.
(Photo: Getty)
अमेरिकी
विशेषज्ञों से पहले चीनी शोधकर्ताओं द्वारा हुए एक शोध में भी यह माना गया
कि कोरोना वायरस आंखों के आंसुओं द्वारा भी फैल रहा है. यह शोध बकायदा
कोरोना वायरस के 38 रोगियों पर किया गया है और इसमें पाया गया है कि लगभग
एक दर्जन संक्रमित व्यक्तियों की आंखें गुलाबी यानी पिंक कलर की हो गई हैं.
(Photo: Getty)
दरअसल, जब कोरोना वायरस चीन के वुहान से फैलना शुरू हुआ था तो इसके दो लक्षणों को मुख्य माना गया था. ये लक्षण थे सूखी खांसी और बुखार. बाद में वायरस का प्रकोप बढ़ने पर सांस लेने में दिक्कत जैसे लक्षण सामने आते चले गए. अब कोरोना वायरस के लक्षणों में एक नई चीज जुड़ गई है कि अगर आपकी आंखें गुलाबी हो रही हों तो भी आपमें कोरोना वायरस के लक्षण मिल सकते हैं.
कोरोना वायरस के अन्य लक्षणों की बात करें तो,
- सांस लेने में परेशानी महसूस होना
- बुखार आना कोरोना के प्रमुख लक्षणों में से एक है
- खांसी आना भी कोरोना के लक्षणों में से एक है
- वायरस के लक्षणों में तेज सर्दी लगना और शरीर दर्द भी शामिल हैं.
(Photo: Getty)
इन
सबके अलावा अन्य कई प्रकार के लक्षण कोरोना वायरस के रोगियों में पाए जा
रहे हैं. जिनमें सूंघने और स्वाद की क्षमता खत्म होना, गले में खराश होना
भी कोरोना के प्रमुख लक्षणों में माना गया है. और अब आंख का रंग गुलाबी हो
जाना भी कोरोना के लक्षणों में शामिल है.
(Photo: Getty)
भारत में कोरोना वायरस के
नए मरीजों की संख्या तेजी से बढ़ती जा रही है. इसी को ध्यान में रखते हुए लोगों को सोशल डिस्टेंसिंग बनाने की सलाह लगातार दी जा रही है. हालांकि आर्थिक गतिविधियों को शुरू करने के लिए अनलॉक-1 लागू है.
(Photo: File)
अभी तक इस
वायरस से निजात पाने के लिए कोई वैक्सीन नहीं बनाई गई है. लेकिन इसके
लक्षणों के आधार पर ही चिकित्सक इसके इलाज में दूसरी जरूरी दवाओं का उपयोग
कर रहे हैं. हालांकि कई देशों में इसकी वैक्सीन बनाने का काम चल रहा है.
(Photo: File)