कोरोना वायरस ने पूरी दुनिया में तहलका मचा दिया है. पूरी दुनिया में अब तक इस खतरनाक वायरस से 565 लोगों की मौत हो चुकी है. इसी बीच पाकिस्तान में एक ऐसा मामला सामने आया है जहां इस चक्कर में एक व्यक्ति पर मुकदमा दर्ज हो गया. (Photos: PTI)
न्यूज एजेंसी आईएनएस ने पाकिस्तानी मीडिया के हवाले से बताया कि घटना खैबर पख्तूनख्वा के चितराल की है, यहां एक व्यक्ति पर जानलेवा कोरोना वायरस की अफवाह फैलाने के आरोप में मुकदमा दर्ज किया गया है.
दरअसल, इस व्यक्ति ने बताया कि उसने एक चीनी नागरिक की तबीयत अचानक बिगड़ जाने पर उसे अस्पताल पहुंचाया था और 'डॉक्टरों को कोरोना वायरस के खतरे के मद्देनजर चीनी नागरिक का टेस्ट करने की' सलाह दी थी. लेकिन जब जांच हुई तो सच्चाई कुछ और निकली.
पुलिस का कहना है कि इरशाद नाम के इस व्यक्ति ने पेट दर्द का इलाज करा रहे एक चीनी नागरिक को कोरोना वायरस का मरीज बता दिया है. बिना इजाजत अस्पताल में उसकी फोटो भी खींच ली और उसे सोशल मीडिया पर वायरल कर दिया. इतना ही नहीं उसने यह सूचना भी फैला दी कि यह हाल ही में चीन से लौटा है.
पुलिस ने कहा कि अफवाह फैलाने के आरोप में इरशाद के खिलाफ मामला दर्ज किया गया है, हालांकि इरशाद ने गिरफ्तारी से बचने के लिए अग्रिम जमानत हासिल कर ली है. मामले में इरशाद ने सफाई भी दी है.
इरशाद का कहना है कि बीते दिनों बाजार में यह चीनी नागरिक तबीयत खराब होने के बाद अचानक गिर पड़ा था, इसके बाद उसने खुद ही चीनी को अस्पताल पहुंचाया था और अस्पताल वालों से बस यही गुजारिश की थी कि कोरोना वायरस को मद्देनजर रखकर इसकी मुकम्मल जांच कर लें.
बता दें जानलेवा और बेहद खतरनाक कोराना वायरस की चपेट में चीन बुरी तरह से आ चुका है. वहां अब तक यह वायरस तीन सौ से ज्यादा लोगों की जान ले चुका है.
(All Representative Photos: PTI)