Advertisement

ट्रेंडिंग

इन 6 देशों में कोरोना से अधिक मौतें, 100 में 10 मरीज गंवा रहे जान

aajtak.in
  • 12 अप्रैल 2020,
  • अपडेटेड 11:06 AM IST
  • 1/7

कोरोना वायरस से दुनियाभर में मौत की दर लगातार बढ़ गई है. अमेरिका की जॉन्स हॉपकिन्स यूनिवर्सिटी के मुताबिक, रविवार शाम तक दुनिया में कोरोना वायरस से संक्रमित लोगों की संख्या 1,793,224 हो गई. जबकि अब तक कुल 110,052 लोग जान गंवा चुके हैं. दुनिया में कोरोना पॉजिटिव लोगों की औसत मृत्यु दर 6.1 फीसदी हो गई है. वहीं, इटली, ब्रिटेन, स्पेन, फ्रांस, बेल्जियम और नीदरलैंड में मौत की दर 10 फीसदी से भी अधिक पहुंच गई है.

(फोटो- अमेरिका के न्यूयॉर्क में एक सामूहिक कब्र में कोरोना से जान गंवाने वाले लोगों को दफनाया जा रहा है)

  • 2/7

अमेरिका, ब्रिटेन, फ्रांस में बीते दिनों मौत के आंकड़े तेजी से बढ़े हैं. इसकी वजह से अब दुनिया में पॉजिटिव पाए गए लोगों की मौत की दर 6.1 फीसदी हो गई है. लेकिन WHO के आंकड़ों के मुताबिक, तीन मार्च तक दुनिया में कोरोना संक्रमित लोगों की मृत्यु दर सिर्फ 3.4 फीसदी थी.

  • 3/7

अमेरिका में 20,463, इटली में 19,468, स्पेन में 16,972 और फ्रांस में 13,832 लोगों की जान चली गई है. सबसे अधिक मौत के मामले में ये देश टॉप पर हैं. वहीं, रविवार को ब्रिटेन में मौत का आंकड़ा भी 10,612 हो गया.

Advertisement
  • 4/7

मृत्यु दर कई देशों में काफी अधिक है. जबकि कई देशों में कम. जॉन्स हॉपकिन्स यूनिवर्सिटी के मुताबिक, संक्रमित पाए गए कुल लोगों में से इटली में 12.8 फीसदी और ब्रिटेन में 12.4 फीसदी लोगों की मौत हो गई है. बेल्जियम में 11.9 फीसदी, नीदरलैंड में 10.8 फीसदी, वहीं, स्पेन और फ्रांस में मृत्यु दर 10 फीसदी से थोड़ी अधिक है. अमेरिका में मृत्यु दर 3.9 फीसदी है.

  • 5/7

भारत में अब तक 8,447 लोग संक्रमित पाए गए हैं. जबकि 273 लोगों की मौत हो गई है. इस हिसाब से भारत में मृत्यु दर फिलहाल 3.2 फीसदी है.

  • 6/7

कुल संक्रमित मामलों की बात करें तो अमेरिका में यह 5 लाख 34 हजार से अधिक हैं, स्पेन में एक लाख 66 हजार से अधिक, इटली में डेढ़ लाख से अधिक, फ्रांस में एक लाख 29 हजार से अधिक और जर्मनी में एक लाख 25 हजार से अधिक लोग पॉजिटिव पाए जा चुके हैं.

Advertisement
  • 7/7

अब भी जिन देशों में तेजी से मामले बढ़ रहे हैं उनमें ब्रिटेन, स्पेन, रूस, ईरान, बेल्जियम, अमेरिका और नीदरलैंड शामिल हैं. 

Advertisement
Advertisement