कॉक्रोच देखते ही आपके मन में सिर्फ गंदगी का ख्याल आता है. कुछ लोग इससे डरते भी है लेकिन कुछ ऐसे भी देश हैं जहां कॉक्रोच का सूप पिया जाता है. कॉक्रोच पालना एक बिजनेस है. बड़े पैमाने पर इनकी पैदावार की जा रही है. कॉक्रोच कई देशों में लोगों के लिए कमाई का जरिया है. चीन सहित कई एशियाई देशों में कॉक्रोच को फ्राई करके खाते भी हैं. आइए जानते हैं उस जगह के बारे में जहां लोग कॉक्रोच का सूप पीते हैं...
चीन का एक शहर हैं शीचांग. यहां लोग कॉक्रोच को औषधीय गुणों के चलते उनको पालने का बिजनेस करते हैं. एक दवा कंपनी तो हर साल करीब 650 करोड़ कॉक्रोच का पालन करती है. चीनी मीडिया के अनुसार शीचांग शहर की एक इमारत में इन कॉक्रोच को पाला जा रहा है. इस इमारत का परिसर दो फुटबॉल मैदान के बराबर है. (प्रतीकात्मक फोटो)
इस इमारत में हजारों पतली-पतली अलमारियां रखी हुई हैं. जहां कॉक्रोच को पाला जाता है. इनमें ही कॉक्रोच के खाने-पीने की व्यवस्था होती है. इस इमारत के अंदर अंधेरा रखा जाता है. इमारत के अंदर का वातावरण कॉक्रोच को पालने के मुताबिक रखा जाता है. (फोटोः चाइना डेली)
इस इमारत के अंदर कीड़ों के घूमने और प्रजनन करने की आजादी होती है. उन्हें सूरज की रोशनी से दूर रखा जाता है. ये कीड़े कभी भी इमारत के बाहर नहीं जा सकते. इन कॉक्रोचों पर आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस के जरिए नजर रखी जाती है. साथ ही इसी सिस्टम के जरिए इमारत के अंदर का वातावरण भी नियंत्रित किया जाता है. (फोटोः चाइना डेली)
जब कॉक्रोच बड़े हो जाते हैं. तो इन्हें कुचल कर इनका सूप बनाया जाता है. फिर इसे चीन की परंपरागत दवाई के रूप में पिया जाता है. इस सूप के इस्तेमाल से दस्त, उल्टी, पेट में छाले, सांस की परेशानी और अन्य बीमारियों के इलाज में होता है. (प्रतीकात्मक फोटो)
चीन के शानडोंग कृषि विश्वविद्यालय के प्रोफेसर लियु यूशेंग ने चीनी मीडिया को बताया कि कॉक्रोच अपने-आप में एक दवा है. इससे कई बीमारियां ठीक हो सकती हैं. चीन में बुजुर्ग आबादी एक बड़ी समस्या है. इनकी बीमारियों के इलाज के लिए हम लगातार नई दवाइयां खोजते हैं जो सस्ती और आसानी से उपलब्ध हों. (प्रतीकात्मक फोटो)
प्रोफेसर यूशेंग ने बताया कि कॉक्रोच पालना सरकारी योजनाओं में भी शामिल है. इसकी दवा अस्पतालों में भी उपयोग होती है. लेकिन कुछ लोग इस बात से सहमत नहीं है. वे कहते हैं कि इस तरह से कॉक्रोच या कीड़े पालना भविष्य के लिए खतरनाक हो सकता है. अगर किसी दिन इंसानी गलती या भूकंप के कारण अरबों कॉक्रोच बाहर निकल आएं तो क्या होगा? (प्रतीकात्मक फोटो)