Advertisement

ट्रेंडिंग

बैंक के पूर्व प्रमुख भ्रष्टाचार में दोषी करार, कोर्ट ने सुनाई सजा-ए-मौत

aajtak.in
  • 29 दिसंबर 2019,
  • अपडेटेड 4:43 PM IST
  • 1/5

भारत में सार्वजनिक बैंकों में घोटाले की खबरें आए दिन सुर्खियों बनती रहती हैं, लेकिन पड़ोसी देश चीन के एक बैंक घोटाले के दोषी पाए गए पूर्व बैंक प्रमुख को वहां की अदालत ने मौत की सजा सुना दी. (फाइल फोटो)


  • 2/5

चीन के एक क्षेत्रीय बैंक एचएस में 770 करोड़ रुपये मूल्य के शेयर को अपने खाते में ट्रांसफर करने के दोषी पाए जाने पर कोर्ट ने बैंक के पूर्व अध्यक्ष को मौत की सजा सुनाई है. इतना ही नहीं इससे पहले भी उन्हें दो साल की एक अलग से सजा सुनाई गई है. (सांकेतिक तस्वीर)


  • 3/5

बैंक के पूर्व अध्यक्ष जियांग जियुन को इसके अलावा दूसरे मामले में 61 करोड़ रुपये की रिश्वत लेने का दोषी भी ठहराया गया है. (सांकेतिक तस्वीर)

Advertisement
  • 4/5

जियांग जियुन को जो सजा मिली है उसके तहत अगर वो अगले दो सालों में कोई और अपराध नहीं करते हैं तो उनकी मौत की सजा को उम्रकैद में तब्दील कर दी जाएगी. (सांकेतिक तस्वीर)

  • 5/5

बता दें की भारत में सार्वजनिक क्षेत्र के बैंक में घोटाले को लेकर इन दिनों कई बैंकों की आर्थिक हालात बेहद खराब है और बैंकों का एनपीए लगातार बढ़ता जा रहा है. (सांकेतिक तस्वीर)


Advertisement

लेटेस्ट फोटो

Advertisement