दिल्ली का बुराड़ी कांड तो आपको याद ही होगा जिसमें एक ही परिवार के 11 लोगों ने अजीब तरीके से अपने ही घर में आत्महत्या कर ली थी और इसके पीछे तंत्र-मंत्र को कारण बताया गया था. बुराड़ी के संत कबीर नगर के जिस घर में एक परिवार के सभी लोगों ने आत्महत्या की थी उसे भूतहा मानकर लोगों ने उस घर में जाना तक छोड़ दिया था लेकिन अब घटना के करीब डेढ़ साल बाद वहां एक नया किराएदार आ गया है.
जानकारी के मुताबिक डॉ मोहन कश्यप नाम के शख्स ने उस मकान को किराए पर लिया है. घर को किराए पर लेने वाले पैथलॉजिस्ट डॉ मोहन कश्यप ने कहा कि मुझे अंधविश्वास पर कोई भरोसा नहीं है और इतना जानता हूं कि यह घर मेरे बजट में है. जिस परिवार के 11 लोगों ने आत्महत्या की थी उसी के रिश्तेदार दिनेश चुंडावत के मुताबिक पड़ोसियों ने ही घर में भूत होने की अफवाह फैलाई थी.
बता दें कि साल 2018 में बुराड़ी के उस घर में एक ही परिवार के 11 लोगों की मौत से पूरा देश दहल गया था. जांच में खुलासा हुआ था कि पूरे परिवार ने किसी आत्मा, अंधविश्वास और तंत्र-मंत्र के चक्कर में ये खौफनाक कदम उठाया था.
इस वारदात के बाद से ही वो घर लोगों के लिए 'मनहूस' हो गया था. कोई उस घर में रहने की दूर, पास से गुजरने की भी नहीं सोचता था. आस-पास रहने वालों का मानना है कि आधी रात को उस घर में 'आत्माएं' निकलती हैं.
सबसे हैरान करने वाली बात ये है कि उस घर को लेकर अभी तक केवल खौफनाक और डराने वाली कहानियां ही अफवाह के तौर पर सामने आती थीं. लेकिन अब उस घर के बिक जाने की अफवाह भी तेजी से फैल रही है. जानकारों के मुताबिक उस घर की कीमत आज सवा करोड़ से ज्यादा है.