सोशल मीडिया पर एक इंस्टाग्राम चैट जमकर वायरल हो रही है. इस चैट में दिखाया गया कि कैसे कुछ स्कूली बच्चे रेप की प्लानिंग बना रहे थे. ट्विटर पर इस इंस्टाग्राम ग्रुप के बारे में खूब चर्चा हो रही है. लोग कार्रवाई की मांग भी कर रहे हैं.
दरअसल, ‘बॉयज लॉकर रूम' नामक इस ग्रुप में कुछ स्कूली बच्चे बात कर रहे
हैं. इसको एक ट्विटर यूजर ने साझा किया है, जिसे पढ़कर हर कोई हैरान रह गया
है. इसमें एक लड़का बाकियों को एक लड़की के साथ गैंगरेप करने के लिए उकसा रहा
है.
सोशल मीडिया पर ग्रुप चैट के कुछ स्क्रीनशॉट लीक हुए हैं. लड़कियों ने भी इस पर पोस्ट लिखा है. कुछ
इंस्टाग्राम यूजर्स ने भी इसके स्क्रीनशॉट डाले हैं. ये लड़के प्लानिंग कर
रहे थे कि स्क्रीनशॉट शेयर करने वाली लड़कियों से कैसे बदला लिया जाए.
देखते
ही देखते सोशल मीडिया पर इस ग्रुप के खिलाफ लोग लगातार लिखने लगे. और ट्विटर
पर #boislockerroom ट्रेंड करने लगा. लोग इसे बंद करने और कड़ा एक्शन लेने
की मांग कर रहे हैं.
बताया जा रहा है कि, ज्यादातर लड़के साउथ दिल्ली के
हैं. दिल्ली पुलिस से लोग इनके खिलाफ कार्रवाई करने की अपील कर रहे है.
मामला सामने आने के बाद आखिरकार दिल्ली पुलिस ने केस दर्ज कर लिया है. इस ग्रुप के ज्यादातर बच्चे साउथ दिल्ली से बताए जा रहे हैं. मामले को दाक्षिणी दिल्ली पुलिस ने साइबर सेल से जांच करने के लिए कहा था.
हालांकि अब यह ग्रुप फिलहाल डिएक्टिवेट कर दिया गया है लेकिन दिल्ली पुलिस इसके तार खंगालने में जुटी हुई है. दिल्ली पुलिस की साइबर क्राइम टीम ने इस मामले को लेकर कंपनी से इस इंस्टाग्राम ग्रुप से जुड़ी जानकारियां मांगी हैं.
दिल्ली पुलिस की साइबर सेल ने अज्ञात लोगों के खिलाफ केस
दर्ज कर लिया है. आईटी एक्ट 66 और 67A के तहत केस दर्ज किया गया है. मामले
की जांच भी शुरू कर दी गई है. दिल्ली पुलिस ने इंस्टाग्राम को चिट्ठी लिखकर
ग्रुप से जुड़ी डिटेल मांगी है.
पुलिस इस ग्रुप के वायरल चैट को हथियार बनाकर ही मामले को खंगाल रही
है. इस ग्रुप में कितने लड़के जुड़े थे, इस बात की भी जांच हो रही है.
वहीं, मामले में स्वत: संज्ञान लेते
हुए दिल्ली महिला आयोग ने दिल्ली पुलिस और इंस्टाग्राम को नोटिस भी जारी
किया है. अब इंस्टाग्राम पर ये ग्रुप डीएक्टिवेट हो गया है.
मुंबई
पुलिस ने भी अपने सोशल मीडिया पर इस मामले पर बयान दिया है. अपने खास
अंदाज के लिए मशहूर मुंबई पुलिस ने भी कार्रवाई की बात की है.
स्वाति
मालीवाल ने ट्वीट किया, इंस्टाग्राम पर "boys locker room" नाम के एक ग्रुप
के स्क्रीनशॉट देखे. ये हरकत एक घिनौनी,अपराधी और बलात्कारी मानसिकता का
प्रमाण है.
कुछ
यूजर्स ने यह भी लिखा कि इस ग्रुप के कुछ मेंबर्स ने उन लड़कियों को अश्लील
तस्वीरें वायरल करने की धमकी भी दी है जिन्होंने इस ग्रुप के खिलाफ शिकायत
की थी. और इस मामले का बाद इन्होंने एक नया ग्रुप भी बना लिया था. इस
मामले मी भी जांच की जा रही है.
उन्होंने आगे लिखा कि मामले को संज्ञान में लेते हुए पुलिस
और इंस्टाग्राम को नोटिस जारी कर रहे हैं. इस ग्रुप के सभी लड़के अरेस्ट
होने चाहिए, एक कड़ा संदेश देने की जरूरत है.
अब मामला पूरी तरह पुलिस और साइबर
टीम के पास है. देखना होगा इन तक पुलिस कैसे पहुंचती है. सोशल मीडिया पर अब
भी लोग इनके खिलाफ कड़ी कार्रवाई की मांग कर रहे हैं