एक शख्स ने एक महिला की बिल्डिंग में पहुंचकर उस समय हथौड़ा मारकर हत्या कर दी जब वह अपने बेटे को स्कूल से लाने जा रही थी और इसके लिए स्कूटी स्टार्ट कर रही थी. इस घटना को अंजाम देकर आरोपी मौके से फरार हो गया. पुलिस ने जब इस मामले का खुलासा किया तो कातिल ने बिल्डिंग से कूदकर सुसाइड कर ली. यह सनसनीखेज घटना मुंबई के भांडुप की है.
मृतक महिला का नाम यास्मिता सालुंखे है. यह अपने पति और दो बच्चों के साथ भांडुप पश्चिम के वक्रतुण्ड सोसायटी में चौथी मंजिल के फ्लैट नंबर 404 में रहती थी.
13 जनवरी को दोपहर साढ़े 11 बजे जब यास्मिता अपने बच्चे को स्कूल से लाने के लिए अपनी स्कूटी में चाबी लगाकर स्टार्ट करने जा रही थी कि किसी शख्स ने उसके सिर पर हथौड़ा मार कर हत्या कर दी और फरार हो गया. खबर मिलते ही भांडुप पुलिस तत्काल घटनास्थल पर पहुंची. लाश का पंचनामा कर पोस्टमार्टम के लिए राजावाड़ी अस्पताल में भेज दिया गया. उसके बाद पुलिस ने वहां पर लगे सीसीटीवी को खंगालना शुरू किया.
पुलिस, मुलुंड की हाई प्रोफाइल बिल्डिंग कल्पतरु क्रेस्ट में रह रहे किशोर सावंत के पास पूछताछ के लिए पहुंच पाती, इससे पहले ही किशोर ने 13 जनवरी को रात आठ बजे अपनी इमारत से छलांग लगा ली.
घायल शख्स को हॉस्पिटल ले जाया गया जहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया. वहीं, मृतका के भाई मिलिंद बड़गुजर का कहना है कि पुलिस निष्पक्ष जांच नहीं कर रही है.