एक तरफ आसमान में ज्वालामुखी विस्फोट की राख छाई हुई थी, दूसरी तरफ एक कपल की शादी की रस्में हो रही थीं. जब शादी की फोटो खींची जा रही थी तो पीछे ज्वालामुखी विस्फोट की राख आसमान में फैली नजर आ रही थी. यह नजारा फिलीपींस की राजधानी मनीला का है, जहां रविवार को एक कपल की शादी हो रही थी.
सीएनएन के मुताबिक, चिनो और कैट वैफ्लोर ने सवाना फार्म टेगाटे में शादी का फैसला किया था, जो मनीला में ताल ज्वालामुखी से करीब 16 किलोमीटर दूर स्थित था. ताल ज्चालामुखी फिलीपींस की राजधानी मनीला से 37 मील दक्षिण में एक टापू पर फटा था.
हालांकि, ज्वालामुखी और सीस्मोलॉजी इंस्टीट्यूट ने ज्वालामुखी विस्फोट की चेतावनी, दोनों की शादी से पहले ही जारी कर दी थी लेकिन चिनो और कैट ने उसी दौरान शादी का फैसला किया.
शादी की फोटोग्राफी कर रहे रैंडोल्फ इवान ने ज्वालामुखी के फटने के साथ आसमान में उत्पन्न हुए धुएं के बादलों समेत दूल्हे और दुल्हन की बेहद ही खूबसूरत तस्वीर ली.
बता दें कि ताल ज्वालामुखी 1977 से लगातार समय-समय पर फट रहा है. इस बार वह 44वीं बार फटा है. रविवार को सुबह 4.33 बजे ज्वालामुखी फटने के बाद से आसपास के इलाकों में कई बार भूकंप के झटके महसूस किए गए.
1911 में भी ताल ज्वालामुखी फटा था, तब इसकी वजह से 1500 लोग मारे गए थे. लेकिन उसके बाद से कई बार फटा पर इतना नुकसान नहीं हुआ. फिलीपींस की सरकार ने लोगों को मास्क पहनने की सलाह दी है. साथ ही घरों से निकलने को मना किया है.
ज्वालामुखी फटने के बाद बाटनगैस प्रांत के कई इलाकों में बारिश भी हुई. राख और बारिश से इन जगहों पर कीचड़ बन गया. लोगों के घर, गाड़ियां, सड़क, पार्क आदि सब कीचड़ से भर गए. राहत एवं बचावकर्मी इसी कीचड़ के रास्ते लोगों को सुरक्षित स्थानों पर लेकर गए.
(सभी फोटोः ABS-CBS News)