Advertisement

ट्रेंडिंग

32 साल की महिला 12 बच्चों की बन चुकी मां, ट्रोल को दिया ये जवाब

aajtak.in
  • नई दिल्ली,
  • 11 अगस्त 2021,
  • अपडेटेड 6:07 PM IST
  • 1/9

छोटा परिवार सुखी परिवार ये तो सुना ही होगा, लेकिन यहां एक महिला के 12 बच्चे हैं. हाल ही में जब इस महिला ने अपने 12वें बच्चे को जन्म दिया, तो लोगों ने उसे ट्रोल करना शुरू कर दिया. हालांकि जब इस बच्चे की फोटो उसने इंटरनेट पर शेयर की, तो बड़ी संख्या में फॉलोअर्स ने महिला को बधाई भी दी. वहीं ट्रोल करने वालों को इस महिला ने ऐसा जवाब दिया, कि सभी के मुंह बंद हो गए. (फोटो/OUR_LARGE_FAMILY_LIFE)

  • 2/9

32 साल की ब्रिटनी चर्च ने इी साल जुलाई में बेबी रोविन को जन्म दिया. यह उनका 12वां बच्चा है.​ ब्रिटनी ने कहा कि उसके कितने बच्चे हैं, इस बारे में लोग क्या सोचते हैं, इस बात से उसे कोई फर्क नहीं पड़ता है. वह अपने बच्चों के साथ खुश है. (फोटो/OUR_LARGE_FAMILY_LIFE)

  • 3/9

ब्रिटनी द्वारा अपने टिकटॉक अकाउंट @ourlargefamily पर नियमित रूप से वीडियो अपलोड किए जाते हैं, जिसमें वह अपने जीवन के अपडेट शेयर करती हैं. जब ब्रिटनी ने हाल ही में अपने नए बच्चे रोविन का एक वीडियो साझा किया, तो एक फॉलोअर ने पूछा कि उनकी भविष्य की योजनाएं क्या हैं? (फोटो/OUR_LARGE_FAMILY_LIFE)

Advertisement
  • 4/9

एक अन्य ने 12वें बच्चे की बधाई देते हुए पूछा कि "क्या आप और बच्चे पैदा करने की योजना बना रही हैं?" इस पर जवाब देते हुए ब्रिटनी ने कहा कि "क्या यह आखिरी बच्चा है? मुझे ऐसा लगता है, लेकिन 100% नहीं." (फोटो/OUR_LARGE_FAMILY_LIFE)
 

  • 5/9

कुछ फॉलोअर्स ब्रिटनी के इस जवाब से खुश नहीं थे, तो कई लोग उसके बचाव में कूद पड़े. ज्यादातर लोग यही सवाल करते नजर आए कि क्या वह उनका आखिरी बच्चा है. वहीं कुछ ऐसे भी लोग थे, जिन्होंने उन्हें और अधिक बच्चों के जवाब पर ट्रोल करना शुरू कर दिया. (फोटो/OUR_LARGE_FAMILY_LIFE)
 

  • 6/9

एक शख्स ने टिप्पणी की "मैं बच्चों से प्यार करता हूं, लेकिन आप थकी नहीं हैं. आप गर्भवती होना पसंद करती हैं."  हालांकि इतनी सारे कमेंट के लिए ब्रिटनी का एक ही जवाब काफी था, कि "मुझे कोई फर्क नहीं पड़ता है, कि आप मेरे बच्चों के बारे में क्या सोचते हैं." (फोटो/OUR_LARGE_FAMILY_LIFE)
 

Advertisement
  • 7/9

​ब्रिटनी और उनके पति क्रिस 12 बच्चों को पालने के लिए प्रति सप्ताह 230 पाउंड खर्च करते हैं. वे हर सप्ताह अनाज के पांच पैकेट, 66 दूध के पैकेट भी खरीदकर लाते हैं. अर्कांसस सिटी, केन्सास में वे अपने पति और इन बच्चों के साथ बेहद खुश हैं. (फोटो/OUR_LARGE_FAMILY_LIFE)
 

  • 8/9

ब्रिटनी अपने पहले पति की साथ रहते हुए 16वें जन्मदिन के 6 दिन बाद पहले बच्चे को जन्म दिया था. इसके बाद उनके  चार बच्चे और हुए. पहले पति से तलाक के बाद ब्रिटनी ने 2012  में अपने छठे बच्चे को ​जन्म दिया, जिसका नाम जेसलिन है और उसकी उम्र 8 साल है. (फोटो/OUR_LARGE_FAMILY_LIFE)

  • 9/9

2014 में अपने वर्तमान पति क्रिस से मिलने से पहले उसने अकेले माता-पिता के रूप में छह बच्चों की परवरिश करते हुए तीन साल बिताए. क्रिस से विवाह होने के बाद ब्रिटनी ने 12वें बच्चे का जन्म देने के  बाद अपनी खुशी का इजहार किया. (फोटो/OUR_LARGE_FAMILY_LIFE)

Advertisement
Advertisement
Advertisement