Advertisement

टिप्स-ट्रिक्स

Zoom में आया इमर्सिव व्यू फीचर, मीटिंग में एक ही प्लेस पर बैठे हुए लोग दिखेंगे

aajtak.in
  • नई दिल्ली,
  • 27 अप्रैल 2021,
  • अपडेटेड 6:33 PM IST
  • 1/7

जब से कोरोना आया है तब से वीडियो कॉलिंग प्लैटफॉर्म लगातार ग्रो कर रहे हैं. Zoom इसका सबसे बड़ा उदाहरण है. Zoom वीडियो कॉलिंग प्लैटफॉर्म में लगातार नए फीचर्स आ रहे हैं. कंपनी ने इमर्सिव व्यू फीचर लॉन्च किया है जो वीडियो कॉलिंग एक्स्पीरिएंस को और भी बेहतर कर देगा. 

  • 2/7

दरअसल Zoom के इस नए फीचर के तहत सिंगल वर्चुअल बैकग्राउंड में 25 लोग शामिल हो सकेंगे. देखने में ऐसा लगेगा कि लोग एक साथ ही बैठे हैं. वर्चुअल बैकग्राउंड का फीचर तो पहले भी था, लेकिन ये इंडिविजुअल था यानी हर यूजर अपना अपना बैकग्राउंड बदल सकता था. 

  • 3/7

Zoom द्वारा जारी किए गए इस नए टूल के तहत मीटिंग होस्ट जूम मीटिंग में शामिल 25 लोगों को एक ही वर्चुअल बैकग्राउंड में ऐड कर सकेगा. इस टूल को कंपनी ने इमर्सिव व्यू के नाम से पेश किया है. इस टूल के जरिए वीडियो कॉलिंग को ज्यादा लाइवली बनाने की कोशिश की गई है. 

Advertisement
  • 4/7

Zoom के मुताबिक होस्ट इमर्सिव व्यू एनेबल करेगा और तब उसके पास सभी पार्टिसिपेंट्स को ऑटोमैटिक या मैनुअल वर्चुअल बैकग्राउंड में ऐड करने का ऑप्शन दिया जाएगा. वर्चुअल बैकग्राउंड क्या होगा ये भी होस्ट तय कर सकेंगे. इतना ही नहीं होस्ट लोगों के वर्चुअल इमेज को छोटा या बड़ा कर सकेंगे. 

  • 5/7

अगर 25 से ज्यादा लोग मीटिंग में हैं तो बाकी के लोग टॉप में थंबनेल स्ट्रिप में दिखेंगे. कंपनी के मुताबिक इमर्सिव व्यू सेटिंग्स एनेबल करने के लिए यूजर्स के पास Zoom Version 5.6.3 से ऊपर होना चाहिए. जिन यूजर्स के पास ये वर्जन नहीं होगा उन्हें इमर्सिव व्यू नहीं दिखेगा और वो स्टैंडर्ड गैलरी या स्पीकर व्यू देख पाएंगे और बैकग्राउंड ब्लैक होगा. 

  • 6/7

ऐसे करें Zoom इमर्सिव व्यू को एनेबल 

Zoom Web पोर्टल में साइन करे के बाद नेविगेशन मेन्यू में जाना है. यहां अकाउंट मैनेजमेंट पर क्लिक करना है और इसके बाद अकाउंट सेटिंग्स में जाना है. यहां मीटिंग टैप के अंदर Meedting (Advanced) सेक्शन होगा. यहां से ही आपको इमर्सिव व्यू का ऑप्शन मिलेगा. इसे एनेबल करना है. 

Advertisement
  • 7/7

हाल ही में जूम में कुछ नए फीचर्स आए हैं. इसके लिए आपको अपना ऐप अपेडट करना होगा. 

Advertisement

लेटेस्ट फोटो

Advertisement