Advertisement

टिप्स-ट्रिक्स

दरवाजे पर कौन है? फोन पर आ जाएगी वीडियो, 2 हजार से कम है कीमत

aajtak.in
  • नई दिल्ली,
  • 04 अक्टूबर 2025,
  • अपडेटेड 5:59 PM IST
  • 1/7

दुनिया स्मार्ट हो चुकी है. घर के पंखे से लेकर फोन तक सब कुछ स्मार्ट है. ऐसे में घर की सुरक्षा कर रहे दरवाजे का स्मार्ट होना जरूरी है. मार्केट में आपको स्मार्ट डोर बेल से लेकर स्मार्ट लॉक तक कई विकल्प मिल जाएंगे. ये डिवाइसेस अलग-अलग बजट में आते हैं. (Photo: Amazon)

  • 2/7

इनमें कैमरा दिया गया होता है, जो बताता है कि दरवाजे पर कौन है. आप अंदर लगी स्क्रीन या फिर अपने फोन से देख सकते हैं कि बाहर कौन है. शहरों में सेफ्टी की नजर ये प्रोडक्ट काफी महत्वपूर्ण है. आपको इसके लिए बहुत ज्यादा पैसे खर्च करने की जरूरत नहीं है. आइए जानते हैं ऐसे ही कुछ प्रोडक्ट्स की डिटेल्स. (Photo: Amazon)

  • 3/7

Qubo का स्मार्ट Wi-Fi डोरबेल प्रो इस कैटेगरी में आता है. इसकी कीमत 7,490 रुपये है, जिसे आप ऐमेजॉन से खरीद सकते हैं. इसमें आपको इंट्रूडर अलार्म, इंस्टैंट फोन विजिटर वीडियो कॉल और टू-वे टॉकिंग का विकल्प मिलता है. ये डिवाइस नाइट पल्स विजन के साथ आता है. (Photo: Amazon)

Advertisement
  • 4/7

दूसरा विकल्प Zebronics का है. इस वीडियो डोरबेल में मोशन सेंसर भी मिलता है. आप फोन से कनेक्ट करके इसे यूज कर सकते हैं. इसकी कीमत 1809 रुपये है. आपको इसे इस्तेमाल करने के लिए अपने फोन से कनेक्ट करना होगा, जिससे पता चलेगा कि दरवाजे पर कौन आया है. (Photo: Amazon)

  • 5/7

Wipro की स्मार्ट डोरबेल भी आपको कैमरे के साथ मिल जाएगी. इसकी कीमत 6,599 रुपये है. इसे आप फोन से कनेक्ट करके इस्तेमाल कर सकते हैं. इसमें 3MP का कैमरा दिया गया है. डोरबेल में बैटरी की जरूरत नहीं होती है. आपको इसे एडॉप्टर के जरिए कनेक्ट करना होगा. (Photo: Amazon)

  • 6/7

इसके अलावा आप Trenzu ब्रांड का डोरबेल भी ट्राई कर सकते हैं. ऐमेजॉन पर ये डोरबेल 2,706 रुपये में मिलेगा. ये 30 दिनों की बैटरी लाइफ के साथ आता है. डोरबेल के जरिए आप दरवाजे पर खड़े शख्स से बात भी कर सकते हैं, जिससे आपको विजिटर के आने का कारण भी पता चलेगा. (Photo: Amazon)

Advertisement
  • 7/7

अगर आप LCD डिस्प्ले वाली डोरबेल चाहते हैं, तो AUSHA ऐसा प्रोडक्ट ऑफर करता है. इसकी कीमत 4390 रुपये है. इसमें बेल दरवाजे पर और डिस्प्ले घर के अंदर लगेगी. इनमें से किसी भी प्रोडक्ट्स को खरीदने से पहले इनके रिव्यू जरूर पढ़ ले. इससे आपको पता चलेगा कि इन प्रोडक्ट्स के साथ यूजर्स का एक्सपीरियंस कैसा रहा है. (Photo: Amazon)

Advertisement

लेटेस्ट फोटो

Advertisement