Advertisement

टिप्स-ट्रिक्स

दुर्गा पूजा पर Nano Banana बनाएगा एक से बढ़कर एक फोटोज, बस देना होगा ये प्रॉम्प्ट

aajtak.in
  • नई दिल्ली,
  • 19 सितंबर 2025,
  • अपडेटेड 9:46 PM IST
  • 1/7

Google Gemini का इमेज क्रिएटिंग टूल Nano Banana इन दिनों चर्चा में बना हुआ है. खासकर तस्वीर को क्रिएट करने और उन्हें आफ्टर अफेक्ट देने की क्षमता को लेकर, ये प्लेटफॉर्म लोगों का ध्यान खींच रहा है. जहां एक वक्त पर लोग Ghibli Art स्टाइल वाली फोटो के दीवाने हुए थे. (Photo: Unsplash)

  • 2/7

अब लोग Nano Banana का इस्तेमाल करके अलग-अलग स्टाइल की फोटोज क्रिएट कर रहे हैं. चूंकि दुर्गा पूजा आने वाली है, तो बड़ी संख्या में लोग इस प्लेटफॉर्म का इस्तेमाल दुर्गा पूजा सेलिब्रेशन की फोटोज क्रिएट करने में कर रहे हैं. आप भी ऐसी फोटोज बना सकते हैं. इसके लिए आपको कुछ स्टेप्स को फॉलो करना होगा. (Photo: Unsplash)

  • 3/7

सबसे पहले आपको Gemini ऐप डाउनलोड करना होगा और अपना अकाउंट साइन-इन करना होगा. इसके बाद आपको अपनी फोटो अपलोड करनी होगी, जिसे आप ट्रांसफॉर्म करना चाहते हैं. अच्छा होगा कि आप एक सेल्फी अपलोड करें और फिर आपको प्रॉम्प्ट इस्तेमाल करना होगा. (Photo: Unsplash)

Advertisement
  • 4/7

इस प्रॉम्प्ट में आपको बताना होगा कि आप अपनी कैसी तस्वीर बनवाना चाहते हैं. इसमें आपको डिटेलिंग, स्टाइल या एडिट जो भी आप चाहते हैं, लिखना होगा. इसके बाद Nano Banana का जादू चलेगा और आपकी तस्वीर तुरंत ही उस स्टाइल (जैसा आपने प्रॉम्प्ट दिया होगा) ट्रांसफॉर्म हो जाएगी. (Photo: Unsplash)

  • 5/7

दुर्गा पूजा लुक के लिए आप 'Generate a cinematic Durga Puja look.' प्रॉम्प्ट का इस्तेमाल कर सकते हैं. वहीं अगर आप अपने लुक में कुछ स्पेशल ऐड कराना चाहते हैं, तो उसके लिए भी आपको लिखना होगा. जैसे आप बैकग्राउंड के लिए 'Background should have Durga Puja pandal and warm light.' का इस्तेमाल कर सकते हैं. (Photo: Unsplash)

  • 6/7

इसी तरह से आप रेट्रो लुक के लिए 'Create a retro vintage Durga Puja look' प्रॉम्प्ट का इस्तेमाल कर सकते हैं. आप चाहें तो किसी एक दौर की फोटो भी क्रिएट करवा सकते हैं. जैसे आप अपने कपड़े का रंग तय कर सकते हैं और 90 के दशक की मूवीज की फोटोज बनवा सकते हैं. (Photo: Unsplash)

Advertisement
  • 7/7

Nano Banana का इस्तेमाल करके आप अपनी तस्वीर को कैसा भी लुक दे सकते हैं. ये प्लेटफॉर्म लॉन्च होने के बाद से चर्चा में बना हुआ है. खासकर हाल में शुरू हुए साड़ी ट्रेंड और 3D स्केल मॉडल ट्रेंड में इसका इस्तेमाल बड़ी संख्या में हुआ है. (Photo: Unsplash)

Advertisement

लेटेस्ट फोटो

Advertisement