Advertisement

टिप्स-ट्रिक्स

Aadhaar कार्ड में इस तरह ऑनलाइन अपडेट करवा सकते हैं फोन नंबर, जानें पूरा प्रोसेस

सुधांशु शुभम
  • नई दिल्ली,
  • 08 जुलाई 2021,
  • अपडेटेड 1:05 PM IST
  • 1/6

Aadhaar यूजर्स का फोन नंबर Aadhaar कार्ड से लिंक होना चाहिए. इससे कई चीजों में आसानी हो जाती हैं. अभी तक यूजर्स को Aadhaar में फोन नंबर अपडेट करवाने के लिए एनरोलमेंट सेंटर जाना होता था. इस प्रोसेस को कई लोग पसंद नहीं करते हैं.अब UIDAI ने इसे हटा दिया है.

  • 2/6

अब Aadhaar यूजर्स फोन नंबर अपडेट या लिंक घर बैठे ही कर सकते हैं. इसके लिए उन्हें सर्विस अपडेट पोर्टल (SSUP) पर जाना होगा. आइए जानते हैं किस तरह ऑनलाइन फोन नंबर को Aadhaar से लिंक किया जा सकता है. 

  • 3/6

Aadhaar से फोन नंबर को लिंक करने के लिए आपको कुछ स्टेप्स फॉलो करने होंगे. यहां आपको वो स्टेप्स बता रहे हैं. इन स्टेप्स को फॉलो करके आप आसानी से Aadhaar से फोन नंबर को लिंक या अपडेट कर सकते हैं. 

Advertisement
  • 4/6

सबसे पहले आपको UIDAI वेब पोर्टल पर विजिट करना होगा. इसके लिए आप यहां क्लिक कर सकते हैं या https://ask.uidai.gov.in/#/  पर जा सकते हैं. यहां आपको ऐड फोन नंबर पर क्लिक करना होगा. इसके बाद वो फोन नंबर डालना होगा जिसे आप अपडेट करना चाहते हैं.  

  • 5/6

अगले स्टेप में आपको कैप्चा डालना होता है. फिर आपको सेंड ओटीपी ऑप्शन पर क्लिक करना होगा. ओटीपी आने के बाद इसे डालें. फिर Submit OTP & Proceed ऑप्शन पर क्लिक कर दें. यहां पर आपको एक ड्रॉप डाउन मेन्यू दिखेगा. 

  • 6/6

इसमें आपको Online Aadhaar Services का ऑप्शन दिखेगा. इसमें लिस्ट में नाम, एड्रेस, जेंडर, ईमेल आईडी, मोबाइल नंबर जैसे ऑप्शन दिखाए जाएंगे. इसमें आप मोबाइल नंबर को सेलेक्ट कर लें. इसके बाद डिटेल्स को भर लें. इसके अगले पेज पर आपको कैप्चा दिखाई देगा. यहां एक ओटीपी आपके फोन पर आएगा इसे डाल करके Save and Proceed पर क्लिक कर दें. इसके बाद आप Appointment बुक कर सकते हैं. एनरोलमेंट सेंटर से डिटेल्स वेरिफाई करवा लेने के बाद आपका नया फोन नंबर अपडेट हो जाएगा. 

Advertisement
Advertisement

लेटेस्ट फोटो

Advertisement