Uber कंपनी E-cab सर्विस देती है. आप बाहर जाने के लिए अपने मोबाइल ऐप से Uber की सर्विस ले सकते हैं. इसकी मदद से आप कार या टैक्सी आसानी से बुक कर सकते हैं. इसके लिए आपको बस Uber मोबाइल ऐप को अपने फोन में डाउनलोड करना होगा.
Uber से कार बुक करने के बाद वो आपके दिए गए लोकेशन पर आकर आपको पिक कर लेता है. E-cab सर्विस की वजह से लोगों के जीवन में काफी बदलाव हुए हैं. Uber में आप अपने राइड को शेड्यूल भी कर सकते हैं.
Uber राइड को 30 मिनट से लेकर 30 दिन तक के लिए शेड्यूल किया जा सकता है. आपके शेड्यूल टाइम पर Uber कार आपके लोकेशन पर आ जाएगी. इसके लिए आपको बस सही लोकेशन और शेड्यूल टाइम फिक्स करना है. आपको इसमें पिकअप और ड्रॉप लोकेशन भी भरना होगा.
लोकेशन भरते ही पास के Uber ड्राइवर के पास आपकी रिक्वेस्ट पहुंच जाएगी. जो भी ड्राइवर आपकी राइड रिक्वेस्ट ऐक्सेप्ट करेगा वो आपके दिए गए टाइम और लोकेशन पर आकर आपको पिक कर लेगा. यहां हम आपको Uber राइड शेड्यूल करना बता रहे हैं.
Uber राइड शेड्यूल करने के लिए सबसे पहले फोन में Uber ऐप को ओपन करें. अब मनचाहे राइड को इस ऐप में सेलेक्ट करें. इसके बाद आपको Schedule a Ride पर क्लिक करना होगा. इसमें आपको पिकअप डेट, टाइम, लोकेशन और डेस्टिनेशन सेलेक्ट करना होगा.
डिटेल्स कन्फर्म करने के बाद Schedule uberGO या Schedule uberX पर टैप करें. राइड के आने से पहले आप इसे कभी भी कैंसिल कर सकते हैं. पिकअप से 24 घंटे और 30 मिनट पहले आपके मोबाइल पर राइड रिमाइंडर सेंड किया जाएगा. इसे आप क्रेडिट कार्ड, डेबिट कार्ड, वॉलेट या कैश से पे कर सकते हैं.