Advertisement

टिप्स-ट्रिक्स

दमदार साउंड वाले पार्टी स्पीकर, रिमोट से होंगे कंट्रोल, वायरलेस माइक भी मिलेगा

aajtak.in
  • नई दिल्ली,
  • 03 अक्टूबर 2025,
  • अपडेटेड 6:47 PM IST
  • 1/7

त्योहार का सीजन है, तो म्यूजिक का होना जरूरी है. होली हो या दिवाली म्यूजिक हमारे लाइफस्टाइल का हिस्सा है. ऐसे में पार्टी स्पीकर की डिमांड तो रहती ही है. ऑनलाइन से ऑफलाइन तक आपको पार्टी स्पीकर के कई विकल्प मिल जाएंगे, सबसे बड़ी चुनौती इस राह में बजट की है. अगर आप एक बड़ा स्पीकर चाहते हैं, जो तमाम जरूरतों को पूरा कर सके, तो आपको लगभग 10 हजार रुपये का बजट तय करना होगा. (Photo: boAt)

  • 2/7

ये बजट जरूरत के हिसाब से कम और ज्यादा भी हो सकता है. इस बजट में मिलने वाले ज्यादातर स्पीकर्स के साथ कराओके माइक भी मिलता है, जो पार्टी में जान फूंकने में मदद करेगा. हम ऐसे ही कुछ ऑप्शन की एक लिस्ट लेकर आए हैं, जिन्हें आप खरीद सकते हैं. (Photo: Just Corseca)

  • 3/7

boAt Partypal स्पीकर को आप 10 हजार रुपये के बजट में खरीद सकते हैं. ऐमेजॉन पर ये स्पीकर 9,999 रुपये में लिस्ट है. ये स्पीकर 160W के साउंड आउटपुट के साथ आता है. इसमें आपको कराओके माइक भी मिलेगा. स्पीकर में इन-बिल्ट बैटरी मिलती है, जो फुल चार्ज होने पर 6 घंटे तक चलती है. ये स्पीकर आपके लिए अच्छा विकल्प हो सकता है. (Photo: boAt)

Advertisement
  • 4/7

इसके अलावा आप Portronics Iron Beats IV पर विचार कर सकते हैं. 250W के साउंड आउटपुट वाले इस स्पीकर की कीमत 8,999 रुपये है. इसमें डुअल 6 सब-वूफर दिए गए हैं. स्पीकर के साथ वायरलेस कराओके माइक भी मिलता है. इसे कंट्रोल करने के लिए रिमोट दिया गया है. इसमें भी बैटरी मिलेगी. हालांकि, इसका प्ले टाइम सिर्फ 4 घंटे का है. (Photo: Portronics)

  • 5/7

ZEBRONICS Roxor भी 10,999 रुपये के बजट में आता है. इसमें भी रिमोट और कराओके माइक का सपोर्ट मिलता है. हालांकि, इसका साउंड आउटपुट 100W का है. इसमें रिकॉर्डिंग का फीचर भी दिया गया है. ये भी बैटरी के साथ आता है. रिकॉर्डिंग के लिए आपको टाइप-सी कनेक्टिविटी का इस्तेमाल करना होगा. (Photo: ZEBRONICS)

  • 6/7

Just Corseca Sonic Spark आपको 8,549 रुपये में ऐमेजॉन से मिल जाएगा. इसमें आपको 180W का साउंड आउटपुट मिलेगा. ये स्पीकर डिजाइन में दूसरे पार्टी स्पीकर्स से काफी अलग है. इसमें 12000mAh की बैटरी दी गई है. कंपनी की मानें, तो फुल चार्ज में इसे 8 घंटे तक इस्तेमाल किया जा सकता है. इस पर बैंक डिस्काउंट भी मिल रहा है. (Photo: Just Corseca)

Advertisement
  • 7/7

10 हजार रुपये के बजट में आपको GOVO Goloud स्पीकर भी मिल जाएगा. ये स्पीकर 180W साउंड आउटपुट के साथ आता है. इसे भी आप रिमोट से कंट्रोल कर पाएंगे. इसमें आपको LED लाइट्स भी मिलेंगी. स्पीकर में LED डिस्प्ले दिया गया है और फुल चार्ज में आप इसे 6 घंटे तक इस्तेमाल कर सकते हैं. किसी भी स्पीकर को खरीदने से पहले आपको उसके रिव्यूज जरूर चेक कर लेने चाहिए, जिससे आपको बेहतर आइडिया मिलेगा. (Photo: GOVO)

Advertisement

लेटेस्ट फोटो

Advertisement