Advertisement

टेक न्यूज़

बटन दबाते ही गर्म हो जाएगा टिफिन में रखा ठंडा खाना, ये है कीमत

रोहित कुमार
  • नई दिल्ली ,
  • 09 दिसंबर 2025,
  • अपडेटेड 8:02 AM IST
  • 1/7

बहुत से लोगों को पसंद नहीं आता ठंडा खाना

सर्दियों की शुरुआत हो चुकी है और बहुत से लोगों को इस मौसम में ठंडा खाना पसंद नहीं आता है. ऑनलाइन और ऑफलाइन मार्केट में ढेरों इलेक्ट्रिक पोर्टेबल टिफिन मौजूद हैं. (Photo:Amazon.in)

  • 2/7

30 मिनट में गर्म होगा खाना 

पोर्टेबल इलेक्ट्रिक टिफिन की मदद से उसके अंदर रखे खाने को आसानी से गर्म किया जा सकता है. टिफिन में एक बटन दिया जाता है, जिसे सिर्फ ऑन करना होता है. ये टिफिन करीब 30 मिनट में खाना गर्म कर देता है. (Photo:Amazon.in)

  • 3/7

सेफ्टी का भी रखा धान

मार्केट में लिस्टेड Electric Lunch Box में सेफ्टी के लिए ऑटो शट ऑफ का ऑप्शन मिलता है. लंच बॉक्स का इलेक्ट्रिक सिस्टम ऑटोमैटिक ऑफ हो जाता है. आइये  कुछ सस्ते और अच्छे इलेक्ट्रिक लंच बॉक्स के बारे में जानते हैं.(Photo:Amazon.in)

Advertisement
  • 4/7

सस्ता इलेक्ट्रिक लंच बॉक्स 

फ्लिपकार्ट पर Vedivit नाम का इलेक्ट्रिक लंच बॉक्स मौजूद है. इस इलेक्ट्रिक टिफिन के अंदर इलेक्ट्रिक हीटिंग एलीमेंट्स का यूज किया है, जो खाने को गर्म करने का काम करता है. फ्लिपकार्ट पर इसकी कीमत 597 रुपये है.  (Photo:Amazon.in) 

  • 5/7

MILTON का कॉम्पैक्ट इलेक्ट्रिक टिफिन

MILTON का कॉम्पैक्ट पोर्टेलबल इलेक्ट्रिक लंच बॉक्स मौजूद है. इसकी कीमत ऐमेजॉन पर 999 रुपये है. इसके अंदर दो 260 Ml के इलेक्ट्रिक स्टेनलेस स्टील बॉक्स रखे जा सकते हैं. सेफ्टी के लिए शॉक प्रूफ बॉडी मिलती है. (Photo:Amazon.in)

  • 6/7

MILTON का बड़े साइज का टिफिन बॉक्स 

MILTON का एक दूसरा इलेक्ट्रिक लंच बॉक्स है, जिसके अंदर तीन बॉक्स को रखा जा सकता है. इसकी कीमत 1210 रुपये है. इसका नाम MILTON Futron Electric Lunchbox है. इसको यूज करना बहुत ही आसान है. कॉमन इलेक्ट्रिक बोर्ड में इनको लगाया जा सकता है. (Photo:Amazon.in)

Advertisement
  • 7/7

AGARO का इलेक्ट्रिक टिफिन भी लिस्टेड 

AGARO ब्रांड का भी इलेक्ट्रिक लंच बॉक्स लिस्टेड है, जिसको ऑफिस या कार में भी यूज किया जा सकता है. इसमें दो टाइप की चार्जिंग केबल का सपोर्ट मिलता है. Amazon India पर इसकी कीमत 1,749 रुपये है. यह 1.5 लीटर कैपिसिटी के साथ आता है. (Photo:Amazon.in)

Advertisement

लेटेस्ट फोटो

Advertisement